[UKPSC] Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2017 Solved Question Paper

[UKPSC] Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2017

Solved Question Paper

(सहायक लेखाकार साल्व्ड क्वेश्चन पेपर्स)

Question Booklet Code: 02

Question Booklet Series: A

Max. Marks: 100

Time: 2 Hours

In this Post you will Get [UKPSC] Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2017 (सहायक लेखाकार साल्व्ड क्वेश्चन पेपर्स) Solved Question Paper with notes.

We have Also Uploaded [UKPSC] Uttarakhand Assistant Accountant Solved Question Paper from 2016 till Date. Complete Self study notes for [UKPSC] Uttarakhand Sahayak Lekhakar is available now.

UTTARAKHAND SAHAYAK LEKHAKAR 2017 SOLVED QUESTION PAPER

1. ‘चारू चन्द्र की चंचल किरणें काव्यपंक्ति में प्रयुक्त अलंकार का सही विकल्प छाँटिए –

(A) यमक

(B) अनुप्रास

(C) श्लेष

(D) रूपक

Ans:

2. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए

(A) मैं अनेक विद्वानों से मिला हूँ।

(B) मैं कई विद्वान जनों से मिला हूँ।

(C) मैं बहुत सारे विद्वानों से मिला हूँ।

(D) मैं अनेकों विद्वानों से मिला हूँ ।

Ans:

3. ‘घृणा’ किस रस का स्थायी भाव है?

(A) भयानक रस

(B) करुण रस

(C) बीभत्स रस

(D) शान्त रस

Ans:

4. हिन्दी भाषा की लिपि है –

(A) रोमन

(B) फारसी

(C) गुरुमुखी

(D) देवनागरी

Ans:

5. आंधी आने पर वे एक घर में छुप गये

(A) संयुक्त वाक्य

(B) साधारण वाक्य

(C) मिश्र वाक्य

(D) कोई नहीं

Ans:

Also Read: UKPSC सहायक लेखाकार साल्व्ड क्वेश्चन पेपर्स

😎 Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2016 Solved Question Paper

😎 Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2017 Solved Question Paper

😎 Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2018 Solved Question Paper

😎 Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2019 Solved Question Paper

😎 Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2020 Solved Question Paper

6. अमृत का पर्यायवाची नहीं है –

(A) सुधा

(B) शस्य

(C) सोम

(D) पीयूष

Ans:

7. ‘घुमक्कड़ शास्त्र’ के रचनाकार हैं-

(A) राहुल सांकृत्यायन

(B) हरिशंकर परसाई

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) प्रेमचंद

Ans:

8. यह विस्मय बोधक चिह्न है –

(A) ’,’

(B) “___”

(C) :-

(D) !

Ans:

9. निम्नांकित विकल्पों में से वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध (तत्सम) शब्द चुनिए

(A) सिंगार

(B) श्रंगार

(C) श्रींगार

(D) श्रंगार

Ans:

10. ‘च’ वर्ग ध्वनियाँ किस वर्ग में आती हैं?

(A) कण्ठ्य

(B) दन्त्य

(C) तालव्य

(D) ओष्ठ्य

Ans:

11. निम्नांकित में से किस में विसर्ग सन्धि नहीं है?

(A) दिङ्मण्डल

(B) निश्चल

(C) धनुष्टंकार

(D) निस्सन्देह

Ans:

12. हिन्दी में संयुक्त स्वर है –

(A) आ

(B) ई

(C) ऊ

(D) औ

Ans:

13. तरलता की सबसे कड़ी जाँच होती है

(A) चालू अनुपात

(B) तरल अनुपात

(C) पूर्ण तरलता अनुपात

(D) उपर्युक्त सभी

Ans: (C) पूर्ण तरलता अनुपात

14. लेन-देन की संक्षिप्त व्याख्या को कहते हैं

(A) संक्षिप्तीकरण

(B) विवरण

(C) स्पष्टीकरण

(D) सूचना

Ans: (C) स्पष्टीकरण

15. स्कन्ध आर्वत अनुपात है

(A) तरलता अनुपात

(B) लाभदायकता अनुपात

(C) शोधन समता अनुपात

(D) क्रियाशीलता अनुपात

Ans: (D) क्रियाशीलता अनुपात

16. निम्न में से कौन सी पूँजी संरचना विश्लेषण की तकनीक नहीं है?

(A) समता पर व्यापार

(B) पूँजी दन्तिकरण

(C) पूँजीगत बजटन

(D) पूँजी की लागत

Ans: (C) पूँजीगत बजटन

17. प्राप्ति और भुगतान खाता है –

(A) व्यक्तिगत खाता

(B) वास्तविक खाता

(C) नाममात्र खाता

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (B) वास्तविक खाता

18. उपकार्य लागत पद्धति प्रयोग की जाती है –

(A) कपड़ा मिल में

(B) पेपर मिल में

(C) रसायन कारखाने में

(D) प्रिन्टिंग प्रेस में

Ans: (D) प्रिन्टिंग प्रेस में

19. किसका क्षेत्र व्यापक होता है

(A) आन्तरिक नियंत्रण

(B) आन्तरिक निरीक्षण

(C) आन्तरिक अंकेक्षण

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: (C) आन्तरिक अंकेक्षण

20. अभिग्रहण का लागत स्फीति सूचकांक सम्बन्धित है –

(A) दीर्घ कालीन पूँजी लाभ से

(B) अल्पकालीन पूँजी लाभ से

(C) व्यवसाय की आय से

(D) अन्य साधनों की आय से

Ans: (A) दीर्घ कालीन पूँजी लाभ से

21. ह्रास कोषों की लागत होती है

(A) स्पष्ट लागत

(B) अवसर लागत

(C) औसत लागत

(D) समता लागत

Ans: (B) अवसर लागत

22. व्यापार खाता है

(A) व्यक्तिगत खाता

(B) वास्तविक खाता

(C) नाममात्र खाता

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: (C) नाममात्र खाता

23. वार्षिकी विधि के अन्तर्गत ह्रास की राशि

(A) सभी वर्षों में समान रहती है।

(B) प्रति वर्ष बढ़ती है

(C) प्रति वर्ष कम होती है

(D) वर्ष दर वर्ष परिवर्तित होती है

Ans: (A) सभी वर्षों में समान रहती है।

24. यदि अंशों का हरण किया गया तो अंश पूँजी खाता नाम किया जायेगा

(A) अंशों के अंकित मूल्य से

(B) चुकता अंश मूल्य से

(C) याचित अंश मूल्य से

(D) अंश निर्गमित मूल्य से

Ans: (C) याचित अंश मूल्य से

25. निम्न खातों में से कौन नाम शेष दिखाता है?

(A) मशीनरी खाता

(B) विक्रय खाता

(C) पूँजी खाता

(D) उपरोक्त सभी

Ans: (A) मशीनरी खाता

26. निम्न में से कौन सी गैर – चालू सम्पत्ति है?

(A) स्कन्ध

(B) ख्याति

(C) पूर्वदत्त किराया

(D) देनदार

Ans: (B) ख्याति

27. कॉपीराइट एक उदाहरण है

(A) मूर्त सम्पत्ति का

(B) अमूर्त सम्पत्ति का

(C) अपक्षय सम्पत्ति का

(D) काल्पनिक सम्पत्ति का

Ans: (B) अमूर्त सम्पत्ति का

28. एक फर्म के समापन पर न लिखी सम्पत्ति से वसूली गई राशि को क्रेडिट करेंगे:

(A) पुनर्मूल्यांकन खाते को

(B) वसूली खाते को

(C) रोकड़ खाते को

(D) पूँजी खातों को

Ans: (B) वसूली खाते को

29. डूबत एवं संदिग्ध ऋणों में कमी के परिणाम स्वरूप

(A) लाभ बढ़ेगा

(B) समता में वृद्धि होगी

(C) शुद्ध लाभ घटेगा

(D) दोनों A एवं B

Ans: (D) दोनों A एवं B

30. निम्न में से कौन सी अवधारणा प्राप्ति की राशि व प्राप्ति के अधिकार के मध्य अंतर करती है?

(A) मिलान अवधारणा

(B) चालू व्यवसाय की अवधारणा

(C) उपार्जन अवधारणा

(D) वसूली की अवधारणा

Ans: (C) उपार्जन अवधारणा

31. त्याग अनुपात की गणना की जाती है.

(A) साझेदार के अवकाश ग्रहण पर

(B) साझेदार की मृत्यु पर

(C) साझेदार के दिवालिया होने पर

(D) साझेदार के प्रवेश पर

Ans: (D) साझेदार के प्रवेश पर

32. केवल व्यक्तिगत और वास्तविक खाते दिखाये जाते हैं।

(A) आर्थिक चिट्टे में

(B) व्यापार खाते में

(C) लाभ हानि खाते में

(D) तलपट में

Ans: (A) आर्थिक चिट्टे में

33. यदि किसी वर्ष के दौरान अर्जित लाभ ₹80,000 है व देनदारोंमें वृद्धि ₹15,000 हुई है, तो परिचालन से रोकड़ होगा:

(A) ₹80,000

(B) ₹65,000

(C) ₹95,000

(D) ₹ 40,000

Ans: (B) ₹65,000

34. A और B एक फर्म में 2:3 अनुपात में लाभ बाँटने में साझीदार हैं। उन्होंने व्यवसाय में 1/4 भाग के लिए C को प्रवेश दिया। A और B का त्याग अनुपात होगा:

(A) 3:1

(B) 1:4

(C) 2:3

(D) 1:1

Ans: (C) 2:3

35. एक व्यक्ति ₹10,000 का एल०आई०सी० प्रीमियम जमा कराता है। वह दावा कर सकता है:

(A) धारा 80 C के अन्तर्गत कटौती

(B) धारा 10 के अन्तर्गत छूट

(C) A एवं B दोनों

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: (A) धारा 80 C के अन्तर्गत कटौती

36. भारतीय लेखांकन मानक परिषद की स्थापना किस वर्ष हुई?

(A) 1970

(B) 1972

(C) 1973

(D) 1977

Ans: (D) 1977

37. अन्तिम खाते बनाना आता है

(A) पुस्तपालन में

(B) लेखांकन में

(C) अंकेक्षण में

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) लेखांकन में

38. निम्न में से कौन पुस्तपालन के अन्तर्गत नहीं आते?

(A)वित्तीय सौदे

(B) अभिलेखन

(C) खतौनी

(D) विश्लेषण एवं व्याख्या

Ans: (D) विश्लेषण एवं व्याख्या

39. सामान्य विभाज्य लाभ का निर्धारण करते समय निम्न मेंसे किस तथ्य को ध्यान में रखना आवश्यक है?

(A) चालू ह्रास

(B) अवशिष्ट ह्रास

(C) पूँजीगत लाभ

(D) उपर्युक्त सभी

Ans: (D) उपर्युक्त सभी

40. अंकेक्षक द्वारा प्रमाणकों का नष्ट करना है

(A) दीवानी दायित्व

(B) आपराधिक दायित्व

(C) अन्य दायित्व

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) आपराधिक दायित्व

Also Read: UKPSC Uttarakhand Assistant Accountant Exam Solved Question Papers [English Medium]

😎 UKPSC Uttarakhand Assistant Accountant Solved Question Paper 2016

😎 UKPSC Uttarakhand Assistant Accountant Solved Question Paper 2017

😎 UKPSC Uttarakhand Assistant Accountant Solved Question Paper 2018

😎 UKPSC Uttarakhand Assistant Accountant Solved Question Paper 2019

😎 UKPSC Uttarakhand Assistant Accountant Solved Question Paper 2020

41. लेन (LAN) से अभिप्राय है:

(A) लार्ज एरिया नेटवर्क

(B) लोकल एरिया नेटवर्क

(C) लॉन्ग ऐक्यूरेट नेटवर्क

(D) ले एक्सेस नेटवर्क

Ans: (B) लोकल एरिया नेटवर्क

42. यदि आरम्भिक पूँजी ₹1,20,000, आहरण ₹10,000, सत्र की अतिरिक्त पूँजी ₹ 20,000, अंतिम पूँजी ₹1,80,000 है, तो वर्ष के दौरान कमाया गया लाभ होगा –

(A) ₹50,000

(B) ₹52,000

(C) ₹40,000

(D) ₹60,000

Ans: (A) ₹50,000

43. जब चालू अनुपात 4.5: 1 तथा अम्ल परख अनुपात 3: 1 है। यदि स्टॉक ₹ 12,000 हो तो चालू दायित्वों की राशि क्या होगी?

(A) ₹5,000

(B) ₹6,000

(C) ₹7,000

(D) ₹8,000

Ans: (D) ₹8,000

44. वर्ष के दौरान वसूल किया गया अशोध्य ऋण होगा:

(A) पूँजीगत व्यय

(B) आयगत व्यय

(C) पूँजीगत प्राप्ति

(D) आयगत प्राप्ति

Ans: (D) आयगत प्राप्ति

45. एक औषधि निर्माण कम्पनी में आप किस लागत लेखांकन विधि की सिफारिश करेगें?

(A) इकाई

(B) ठेका लागत

(C) समूह लागत

(D) परिचालन लागत

Ans: (C) समूह लागत

46. ‘VED’ विश्लेषण विधि प्रयुक्त होती है, जब:

(A) मशीनों का प्रयोग होता है

(B)सामग्री का प्रयोग होता है

(C) श्रमिकों का प्रयोग होता है

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) सामग्री का प्रयोग होता है

47. कोष प्रवाह विश्लेषण में कार्यशील पूँजी में वृद्धि है:

(A) कोष का एक साधन

(B) कोष का एक प्रयोग

(C) कोष का साधन एवं प्रयोग दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (B) कोष का एक प्रयोग

48. पुर्नमूल्यांकन खाता में नाम पक्ष पर जमा पक्ष का अधिक्य

(A) लाभ

(B) हानि

(C) ऋण

(D) व्यय

Ans: (A) लाभ

49. एक कम्पनी के दायित्व ₹38,000 है और स्वामी की समता ₹1,14,000 है, तब कम्पनी की सम्पत्तियाँ हैं:

(A) ₹76,000

(B) ₹ 1,52,000

(C) ₹1,14,000

(D) ₹38,000

Ans: (B) ₹ 1,52,000

50. एक दायित्व के भुगतान से:

(A) सम्पत्तियों एवं दायित्वों दोनों में वृद्धि होगी

(B) सम्पत्तियों में वृद्धि एवं दायित्वों में कमी होगी

(C) सम्पत्तियों में कमी एवं दायित्वों में वृद्धि होगी

(D) सम्पत्तियों में कमी एवं दायित्वों में कमी होगी

Ans: (D) सम्पत्तियों में कमी एवं दायित्वों में कमी होगी

51. आन्तरिक वापसी घटाकर दिखायी जाती है

(A) विक्रय से

(B) क्रय से

(C) वाह्य वापसी से

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: (A) विक्रय से

52. नकद प्राप्तियों एवं नकद भुगतानों को रिकार्ड किया जाता है:

(A) रोकड़ बही में

(B) क्रय बही में

(C) विक्रय बहीं में

(D) रोजनामचे में

Ans: (A) रोकड़ बही में

53. निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखण्ड में नहीं है?

(A) कार्बेट

(B) नन्दा देवी

(C) राजाजी

(D) कान्हा किसली

Ans: (D) कान्हा किसली

54. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी स्थित है-

(A) देहरादून

(B) मसूरी

(C) हरिद्वार

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (B) मसूरी

55. उत्तराखण्ड का लोक नृत्य कौन सा है?

(A) झोड़ा

(B) झुमैलो

(C) लामण

(D) उपर्युक्त सभी

Ans: (A) झोड़ा

56. ‘नन्दा की जागर’ लिखने वाली प्रथम महिला लेखिका कौन हैं?

(A) बसन्ती बिष्ट

(B) प्रो0 मंजुला जुगरान

(C) डॉ० कुसुम रानी नैथानी

(D) राधा मेनडोली

Ans: (C) डॉ० कुसुम रानी नैथानी

57. देश:राष्ट्रपति:राज्य?

(A) मंत्री

(B) राज्यपाल

(C) सांसद

(D) विधायक

Ans: (B) राज्यपाल

58. _____ एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो किसी सिग्नल को प्राप्त कर उसे उच्च स्तर और / अथवा उच्च शक्ति के सिग्नलों में पुर्नसंचारित करती है

(A) रिपीटर

(B) मॉडम

(C) राउटर

(D) स्विच

Ans: (A) रिपीटर

59. एक स्विचिंग तकनीक, जो स्रोत एवं गंतव्य के मध्य एक छोर से दूसरे छोर तक संप्रेषण पथ स्थापित करती है

(A) मैसेज स्विचिंग

(B) पैकेट स्विचिंग

(C) सर्किट स्विचिंग

(D) B तथा C दोनों

Ans: (C) सर्किट स्विचिंग

60. रेड डाटा बुक उन जातियों के बारे में जानकारी देती हैं, जो:

(A) लुप्त हैं

(B) संकटापन्न हैं

(C) खतरनाक हैं

(D) विरली हैं

Ans: (B) संकटापन्न हैं

61. सम्प्रेषण माध्यम से एक लिंक द्वारा एक फॉर्म में कईसंकेतों का संयोजन है

(A) मल्टीकास्टिंग

(B) ब्रॉडकास्टिंग

(C) यूनीकास्टिंग

(D) मल्टीप्लैसिंग

Ans: (D) मल्टीप्लैसिंग

62. एक व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह है जो डाटाबेसके कंट्रोल को केन्द्रीयकृत करता है ।

(A) नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर

(B) डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर

(C) A व B दोनों

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर

63. एक सीढ़ी में पाँच लड़के हैं। E, C से ऊपर है लेकिन D से B, E और C के बीच में है। D, A और E के में है। सबसे ऊपर कौन सा लड़का है?

(A) D

(B) E

(C) A

(D) B

Ans: (C) A

64. RDBMS में DDL है

(A) डाटा डिजायन लैंग्वेज

(B) डाटा डैफिनेशन लिंक

(C) डाटा डिजायन लिंक

(D) डाटा डैफिनेशन लैंग्वेज

Ans: (D) डाटा डैफिनेशन लैंग्वेज

65. ‘हंसुली’ क्या है?

(A) जेवर

(B) लोकगीत

(C) नृत्य

(D) जाति

Ans: (A) जेवर

66. विषम को चुनिए?

(A) दूरदर्शी

(B) परिदर्शी

(C) चलचित्र दर्शी

(D) अनुभाष

Ans: (D) अनुभाष

67. उत्तराखण्ड क्षेत्र में दही जमाने के लिए प्रयुक्त होने वालीठेकी किससे बनी होती है?

(A) एल्यूमीनियम

(B) स्टील

(C) लकड़ी

(D) लोहा

Ans: (C) लकड़ी

68. माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?

(A) हर्षा रावत

(B) डॉ0 हर्षवन्ती बिष्ट

(C) बछेन्द्री पाल

(D) लता बिष्ट

Ans: (C) बछेन्द्री पाल

69. निम्नलिखित चार में से तीन किसी न किसी प्रकार से समान हैं और एक अपना अलग समूह का निर्माण करते हैं। इनमें से कौन सा एक ऐसा है, जो अन्य तीन से भिन्न है?

(A) लकडी

(B) फर्नीचर

(C) पत्थर

(D) कागज

Ans: (C) पत्थर

70. भूकम्पीय दृष्टिकोण से उत्तराखण्ड क्षेत्र किस जोन में स्थित है?

(A) जोन IV

(B) जोन V

(C) जोन IV एवं v

(D) जोन III

Ans: (C) जोन IV एवं v

71. ‘उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय’ कहाँ स्थित है?

(A) हरिद्वार

(B) रुड़की

(C) हर्रावाला (देहरादून)

(D) ऋषिकेश

Ans: (C) हर्रावाला (देहरादून)

72. जो भिन्न है उसे ज्ञात करें

(A) बांसुरी

(B) सितार

(C) गिटार

(D) वायलेन

Ans: (A) बांसुरी

73. ‘भकार’ का प्रयोग ग्रामीण उत्तराखण्ड में किया जाता है

(A) जल संग्रहण

(B) फलों का एकत्रीकरण के लिये

(C) खाद्यान्नों के संग्रहण के लिये

(D) दुग्ध संग्रहण के लिये

Ans: (C) खाद्यान्नों के संग्रहण के लिये

74. उत्तराखण्ड में कॉचुला खरक है –

(A) कस्तूरी मृग प्रजनन केन्द्र व संरक्षण केन्द्र

(B) एक राष्ट्रीय उद्यान

(C) एक पहाड़ी

(D) एक बॉध

Ans: (A) कस्तूरी मृग प्रजनन केन्द्र व संरक्षण केन्द्र

75. 1988 में स्वतंत्रता दिवस बुधवार को मनाया गया था,1989 में यह किस दिन मनाया गया था?

(A) मंगलवार

(B) बुधवार

(C) शुक्रवार

(D) बृहस्पतिवार

Ans: (D) बृहस्पतिवार

76. अनुसूचित जनजाति के लिये राज्य विधानसभा में कितनीसीट आरक्षित हैं?

(A) 3

(B) 2

(C) 4

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (B) 2

77. पिथौरागढ़ जिले में कौन सा वन्य जीव अभयारण स्थितहै?

(A) सोना नदी वन्य जीव अभयारण

(B) गोविन्द वन्य जीव अभयारण

(C) असकोट वन्य जीव अभयारण

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (C) असकोट वन्य जीव अभयारण

78. CAZ, DBY, ECX, FDW,

(A) GEV

(B) HEU

(C) GEX

(D) HEV

Ans: (A) GEV

79. विनय 5 कि.मी. दक्षिण दिशा में चलता है तब वह दायें घूमकर 3 कि.मी. चलता है पुनः अपने दांयी ओर मुड़कर 5 कि.मी. चलता है तब वह अपने बायें घूमकर 5 किमी चलता है अब वह शुरूवाती बिन्दु से कितनी दूरी पर है?

(A) 6 कि.मी.

(B) 8कि.मी.

(C) 3 कि.मी.

(D) 5 कि.मी.

Ans: (B) 8कि.मी.

80. उत्तराखण्ड के किस जनपद में तिलाड़ी वन आन्दोलनप्रारम्भ हुआ था?

(A) पिथौरागढ़

(B) चमोली

(C) उत्तरकाशी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (B) चमोली

81. K भाई है X का, Z पुत्र है X का, P जो K की पुत्री है, N से ब्याही है। G तथा X परस्पर बहनें हैं। G का Z से क्या संबंध है?

(A) बहन

(B) मौसी

(C) माँ

(D) सास

Ans: (B) मौसी

82. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड कीसाक्षरता दर

(A) 78.53%

(B) 79.63 %

(C) 80.63%

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (B) 79.63 %

83. इंजीनियर का सम्बन्ध मशीनसे होता है, इसी तरहडॉक्टर का सम्बन्ध ____ से होता है।

(A) अस्पताल

(B) शरीर

(C) रोग

(D) दवा

Ans: (C) रोग

84. कौसानी को भारत का स्विटजरलैण्ड किसने कहा?

(A) रविन्द्र नाथ टैगोर

(B) गोविन्द बल्लभ पंत

(C) महात्मा गांधी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (C) महात्मा गांधी

85. यदि किसी महीने की तीन तारीख को सोमवार हो तोउस महीने की 21 तारीख के चार दिन बाद कौन सादिन पड़ेगा?

(A) सोमवार

(B) इतवार

(C) मंगलवार

(D) बुधवार

Ans: (C) मंगलवार

86. ‘पहाड़ों की रानी’ निम्न में से कहा जाता है?

(A) कौसानी

(B) नैनीताल

(C) मसूरी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (C) मसूरी

87. चारो ओर से जल से घिरा हुआ ‘जमीन का टुकड़ाजाना जाता है

(A) समुद्र

(B) द्वीप

(C) पेनिनसुला

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (B) द्वीप

88. हरिदत्त शर्मा के द्वारा कौन सी पुस्तक लिखी गई?

(A) बदरी माहात्य

(B) गंगालहरी

(C) केदारखण्ड

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (D) इनमें से कोई नहीं

89. वूलर झील स्थित है

(A) राजस्थान

(B) पंजाब

(C) हिमांचल प्रदेश

(D) जम्मू एवं कश्मीर

Ans: (D) जम्मू एवं कश्मीर

90. कालागढ़ बांध किस नदी पर बनाया गया है?

(A) भागीरथी

(B) रामगंगा

(C) कोसी

(D) सरयू

Ans: (B) रामगंगा

91. निम्नलिखित में से किस राज्य में काली मिट्टी पायीजाती है?

(A) गुजरात

(B) राजस्थान

(C) झारखण्ड

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (A) गुजरात

92. निम्न में से कौन सा शासक परमार वंश से सम्बंधित है?

(A) महीपत शाह

(B) श्याम शाह

(C) पृथ्वीपत शाह

(D) उपर्युक्त में से सभी

Ans: (D) उपर्युक्त में से सभी

93. सबसे छोटा महासागर कौन सा है?

(A) हिन्द महासागर

(B) अटलाटिक महासागर

(C) आर्कटिक महासागर

(D) प्रशांत महासागर

Ans: (C) आर्कटिक महासागर

94. भारत में हरित क्रांति के जन्मदाता कौन है?

(A) बी. एल. चोपड़ा

(B) अमृता पटेल

(C) एम. एस. स्वामीनाथन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (C) एम. एस. स्वामीनाथन

95. निम्न में से किसकी सबसे लम्बी तटरेखा है?

(A) तमिलनाडू

(B) गुजरात

(C) कर्नाटक

(D) महाराष्ट्र

Ans: (B) गुजरात

96. निम्न में से भारत के किस केन्द्र शासित प्रदेश का सबसे कम क्षेत्रफल है?

(A) चंडीगढ़

(B) दमन एवं दीव

(C) लक्षद्वीप

(D) पाण्डिचेरी

Ans: (C) लक्षद्वीप

97. समान गहराई को जोड़ने वाली रेखायें कहलाती हैं:

(A) आइसोहेलाइन

(B) आइसोहाइट्स

(C) आइसोक्लाइन्स

(D) आइसोवाथ्स

Ans. (D) आइसोवाथ्स

98. राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का आदर्श वाक्य क्या है?

(A) एकता और अनुशासन

(B) तैयार रहो

(C) मैं नहीं आप

(D) शं नो वरूणः

Ans: (C) मैं नहीं आप

99. ‘मुनरी’ एक लोक नृत्य है

(A) उड़ीसा

(B) गुजरात

(C) पंजाब

(D) बिहार

Ans: (A) उड़ीसा

100. थियोसोफिकल सोसाइटी किस धार्मिक दर्शन से प्रेरित थी?

(A) इस्लाम से

(B) ईसाई धर्म से

(C) हिन्दू और बौद्ध धर्म से

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (C) हिन्दू और बौद्ध धर्म से

For More Details, Visit Official website of UKPSC Sahayak Lekhakar (Assistant Accountant) Official Website

Leave a Comment

error: Content is protected !!