[UKPSC] Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2018 Solved Question Paper

[UKPSC] Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2018

Solved Question Paper

(सहायक लेखाकार साल्व्ड क्वेश्चन पेपर्स)

Question Booklet Code: 02

Question Booklet Series: A

Max. Marks: 100

Time: 2 Hours

In this Post you will Get [UKPSC] Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2018 (सहायक लेखाकार साल्व्ड क्वेश्चन पेपर्स) Solved Question Paper with notes.

We have Also Uploaded [UKPSC] Uttarakhand Assistant Accountant Solved Question Paper from 2016 till Date. Complete Self study notes for [UKPSC] Uttarakhand Sahayak Lekhakar is available now.

UTTARAKHAND SAHAYAK LEKHAKAR 2018 SOLVED QUESTION PAPER

1. लाल लिमिटेड ने ₹ 10 वाले 10,000, 10% पूर्वाधिकार अंशों को 2% बट्टे पर निर्गमित किया । प्रति अंश निर्गम लागत ₹0.20 थी। पूर्वाधिकारी अंश पूँजी की लागत होगी:

(A) 10%

(B) 10.683%

(C) 10.2%

(D) 10.41%

Ans: (C) 10.2%

2. सट्टे के व्यापार की हानि को पूर्ति हेतु आगे ले जाया जा सकता है:

(A) 4 वर्षों तक

(B) 8 वर्षों तक

(C) 2 वर्षों तक

(D) 10 वर्षों तक

Ans: (A) 4 वर्षों तक

3. एक माह में भुगतान की गई मजदूरी ₹1400 है, जबकि मजदूरी भुगतान में 1 / 8 माह की देरी होनी है। यदि चालू माह की कुल मजदूरी ₹1200 है, तो गत माह की कुल मजदूरी थी:

(A) ₹2100

(B) ₹2450

(C) ₹2800

(D) उपर्युक्तमेंसेकोईनहीं

Ans: (C) ₹2800

4. निन्मलिखितमें से एक अमूर्त सम्पत्ति का उदाहरणकौनसाहै?

(A) भवन

(B) विनियोग

(C) ऋणपत्रों के निर्गमन पर छूट

(D) प्रकाशन – अधिकार

Ans: (D) प्रकाशन – अधिकार

5. विक्रय की लागत समान होती है:

(A) प्रारम्भिक रहतिया – क्रय

(B) प्रारम्भिक रहतिया + क्रय

(C) प्रारम्भिक रहतिया – क्रय + अन्तिम रहतिया

(D) प्रारम्भिक रहतिया + क्रय – अन्तिम रहतिया

Ans: (D) प्रारम्भिक रहतिया + क्रय – अन्तिम रहतिया

Also Read: UKPSC सहायक लेखाकार साल्व्ड क्वेश्चन पेपर्स

😎 Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2016 Solved Question Paper

😎 Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2017 Solved Question Paper

😎 Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2018 Solved Question Paper

😎 Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2019 Solved Question Paper

😎 Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2020 Solved Question Paper

6. लाभांश नीति के मोदीग्लियानी-मिलर के अप्रासंगिता सिद्धांत की मान्यता निम्नलिखित में से कौन सी नहीं है ?

(A) कोई वैयक्तिक या कार्पोरेट आयकर नहीं

(B) फर्म की इक्विटी लागत पर लाभांश नीति का अपना प्रभाव पड़ता है

(C) पूँजीगत निवेश नीति अपनी लाभांश नीति से स्वतंत्र होती है

(D) स्टॉक निर्गमन या लेनदेन की लागत मौजूद नहीं होती है

Ans: (B) फर्म की इक्विटी लागत पर लाभांश नीति का अपना प्रभाव पड़ता है

7. किसी ऋण के अशोध्य होने पर उसकी राशि को क्रेडिट किया जाएगा:

(A) अशोध्य ऋणों का प्रावधान खाता

(B) अशोध्य ऋण खाता

(C) विक्रय खाता

(D) देनदार का खाता

Ans: (D) देनदार का खाता

8. आर्थिक चिट्टे में अन्तिम रहतिया की मद दिखायी जाती है:

(A) स्थायी सम्पत्तियों में

(B) चालू सम्पत्तियों में

(C) चालू दायित्वों में

(D) विविध व्ययों में

Ans: (B) चालू सम्पत्तियों में

9. पूँजीगत बजटन की तकनीक जिसमें आधारभूत गणनाओं में अनुमानित ब्याज दर स्पष्टतया शामिल की जाती है, वह है:

(A) अदायगी अवधि पद्धति

(B) लेखांकन प्रत्याय दर पद्धति

(C) आन्तरिक प्रत्याय दर पद्धति

(D) शुद्ध वर्तमान मूल्य पद्धति

Ans: (D) शुद्ध वर्तमान मूल्य पद्धति

10. सम्पत्तियों का दायित्व पर आधिक्य कहलाता है:

(A) लेनदार

(B) लाभ

(C) पूँजी

(D) ख्याति

Ans: (C) पूँजी

11. पुराना लाभ वितरण अनुपात व नये लाभ वितरण अनुपात का अंतर बराबर होगा:

(A) पूँजी अनुपातों के अंतर के

(B) लाभ अनुपात के

(C) नये लाभ वितरण अनुपात के

(D) त्याग अनुपात के

Ans: (D) त्याग अनुपात के

12. सरकारी कर्मचारी को प्राप्त पेंशन की एक मुश्त राशि है:

(A) पूर्ण कर योग्य

(B) ₹2,40,000 तक कर मुक्त

(C) ₹3,00,000 तक कर मुक्त

(D) पूर्णतया कर मुक्त

Ans: (D) पूर्णतया कर मुक्त

13. चालू पूँजी वह पूँजी है, जो:

(A) कम्पनी को कार्य करने लायक बनाती है

(B) कम्पनी को धनवान बनाती है।

(C) कम्पनी को निर्धन बनाती है।

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (A) कम्पनी को कार्य करने लायक बनाती है

14. जब ग्राहक की रोकड़ पुस्तक के बैंक खाते का शेष डेबिट बाकी प्रदर्शित करता हो तो बैंक की पुस्तकग्राहक का खाता निश्चय ही दिखाई देना चाहिए:

(A) डेबिट बाकी

(B) क्रेडिट बाकी

(C) शुद्ध बाकी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) क्रेडिट बाकी

15. कथन ‘व्यवसाय दीर्घ काल तक चलता रहेगा’ के पीछे अवधारणा है:

(A) चालू व्यवसाय की अवधारणा

(B) व्यावसायिक अस्तित्व की अवधारणा

(C) रूढ़िवादिता की अवधारणा

(D) लेखांकन अवधि की अवधारणा

Ans: (A) चालू व्यवसाय की अवधारणा

16. शिक्षा उपकर की गणना की जाती है:

(A) कुल आय पर

(B) कुल आय के देय कर पर

(C) कर योग्य आय पर

(D) कृषि आय पर

Ans: (B) कुल आय के देय कर पर

17. स्कन्ध आवर्त अनुपात है

(A) तरलता अनुपात

(B) लाभदायकता अनुपात

(C) क्रियाशीलता अनुपात

(D) शोधन समता अनुपात

Ans: (C) क्रियाशीलता अनुपात

18. निम्नमेंसेकौन सी गैर चालू सम्पत्ति है?

(A) पूर्वदत्त ख्याति

(B) ख्याति

(C) बैंक में रोकड़

(D) उपार्जित ब्याज

Ans: (B) ख्याति

19. दीर्घकालीन पूँजी हानियों की पूर्ति की जा सकती है

(A) अल्पकालीन पूँजी लाभ से

(B) दीर्घकालीन पूँजी लाभ से

(C) पूँजी लाभ से

(D) किसी भी आय से

Ans: (B) दीर्घकालीन पूँजी लाभ से

20. आय तथा व्यय खाता सामान्यतः प्रकट करता है:

(A) आधिक्य / घाटा

(B) रोकड शेष

(C) पूँजी कोष

(D) शुद्ध लाभ / हानि

Ans: (A) आधिक्य / घाटा

21. उच्च अनुपात, कम मुनाफा लागू होता है:

(A) सकल लाभ अनुपात पर

(B) शुद्ध लाभ अनुपात पर

(C) परिचालन अनुपात पर

(D) विनियोग प्रत्याय पर

Ans: (C) परिचालन अनुपात पर

22. पूँजी की कुल राशि जो चिट्ठे में योग में शामिल होती है, वह:

(A) चुकता पूँजी होती है

(B) निर्गमित पूँजी होती है

(C) प्रार्थित पूँजी होती है

(D) अधिकृत पूँजी होती है

Ans: (A) चुकता पूँजी होती है

23. सचिव को मानदेय का भुगतान है:

(A) पूँजीगत व्यय

(B) आयगत व्यय

(C) आय

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) आयगत व्यय

24. संचय का वर्तमान वार्षिक मूल्य ₹1, 3 वर्षों के लिए 10% की दर से 2.487 है। अधिमूल्य ₹22,000 है। ख्याति का मूल्य होगा:

(A) ₹8846

(B) ₹2200

(C) ₹71745

(D) ₹54714

Ans:

25. अंशों का हरण किया जा सकता है:

(A) सभा में उपस्थित न होने की स्थिति में

(B) माँग राशि के भुगतान न करने पर

(C) बैंक ऋण में भुगतान की असमर्थता में

(D) प्रतिभूति के रूप में अंशों के बंधक होने पर

Ans: (B) माँग राशि के भुगतान न करने पर

26. ‘त्रुटियों को ढूँढ़ना एवं टोकना है:

(A) अंकेक्षण का मुख्य उद्देश्य

(B) अंकेक्षण का सहायक उद्देश्य

(C) अंकेक्षण का उद्देश्य नहीं है

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) अंकेक्षण का सहायक उद्देश्य

27. सिनेमा हाल की बैठने की क्षमता को बढ़ाने में किया गया व्यय है:

(A) पूँजीगत व्यय राशि

(B) आयगत व्यय राशि

(C) स्थगित आयगत व्यय

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (A) पूँजीगत व्यय राशि

28. नियोजित पूँजी पर प्रतिफल मिश्रित प्रभाव है:

(A) शुद्ध लाभ अनुपात तथा माल सूची आवर्त अनुपातका

(B) प्रचालन अनुपात तथा शुद्ध लाभ अनुपात का

(C) शुद्ध लाभ अनुपात तथा पूँजी आवर्त अनुपात का

(D) सकल लाभ अनुपात तथा पूँजी आवर्त अनुपातका

Ans: (C) शुद्ध लाभ अनुपात तथा पूँजी आवर्त अनुपात का

29. साझेदारी संलेख की अनुपस्थिति में साझेदार की:

(A) वेतन दिया जाएगा

(B) वेतन नहीं दिया जाएगा

(C) उन्हें वेतन दिया जाएगा जो फर्म के लिए कार्य करते हैं

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) वेतन नहीं दिया जाएगा

30. चिकित्सा बीमा प्रीमियम के भुगतान के संबंध में कटौती उपलब्ध है:

(A) धारा – 80 C के अंतर्गत

(B) धारा- 80 CC के अंतर्गत

(C) धारा – 80 D के अंतर्गत

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (C) धारा – 80 D के अंतर्गत

31. A, B और C एक फर्म में साझेदार हैं। D नये साझेदार के रूप में प्रवेश करता है:

(A) पुरानी फर्म का विघटन होगा

(B) पुरानी फर्म तथा पुरानी साझेदारी का विघटन होगा

(C) पुरानी साझेदारी पुनर्गठित होगी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (C) पुरानी साझेदारी पुनर्गठित होगी

32. अंकेक्षण का प्रमुख उद्देश्य है:

(A) त्रुटियों का पता लगाना

(B) यह पता लगाना कि लाभ-हानि खाता एवं चिट्ठासहीएवंउचितस्तिथिदर्शाताहै।

(c) कपटोका पता लगाना

(D) कपटो एवं त्रुटियों का पता लगाना एवं रोकना

Ans: (B) यह पता लगाना कि लाभ-हानि खाता एवं चिट्ठासहीएवंउचितस्तिथिदर्शाताहै।

33. आहरण खाता है:

(A) व्यक्तिगत खाता

(B) वास्तविक खाता

(C) नाममात्र खाता

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (A) व्यक्तिगत खाता

34. निम्न में से किस लेन-देन से रोकड़ अंतर्प्रवाह होगा?

(A) बैंक में ₹40000 जमा किए

(B) बैंक से ₹ 54000 का आहरण किया

(C) ₹25000 के विक्रय निवेशों को सममूल्य पर खरीदा

(D) ₹50000 पुस्तक मूल्य की मशीनरी को ₹ 10000 के लाभ पर बेचा

Ans: (D) ₹50000 पुस्तक मूल्य की मशीनरी को ₹ 10000 के लाभ पर बेचा

35. आन्तरिक अंकेक्षण का अर्थ है:

(A) सही एवं उचित स्थिति का पता लगाने के लिएकिया गया अंकेक्षण

(B) प्रबन्धन के कार्यों के मूल्यांकन के लिए आन्तरिक ढंग से अंकेक्षण

(C) संगठन के कर्मचारियों द्वारा वित्तीय अनियमित्ताओं की जाँच के लिए अंकेक्षण

(D) आन्तरिक मामलों में सुधार के लिए स्वतंत्र अंकेक्षक द्वारा अंकेक्षण

Ans: (C) संगठन के कर्मचारियों द्वारा वित्तीय अनियमित्ताओं की जाँच के लिए अंकेक्षण

36. तलपट है:

(A) वास्तविक खाता

(B) व्यक्तिगत खाता

(C) नाम – मात्र का खाता

(D) सभी खातों के शेषों की सूची

Ans: (D) सभी खातों के शेषों की सूची

37. एक साझेदार की मृत्यु होने पर संयुक्त जीवन बीमा पालिसी की राशि को, पूँजी खाते में जमा किया जाता है:

(A) सिर्फ मृत साझेदार के

(B) मृत साझेदार सहित सभी साझेदारों को

(C) शेष बचे साझेदारों, उनके नये लाभ – विभाजन अनुपात में

(D) शेष बचे साझेदारों, उनके पुराने लाभ – विभाजन अनुपात में

Ans: (B) मृत साझेदार सहित सभी साझेदारों को

38. साझेदारी समाप्त होने का कारण है:

(A) एक साझेदार की मृत्यु

(B) एक साझेदारी का दिवालिया हो जाना

(C) नोटिस देकर

(D) उपर्युक्त सभी

Ans: (D) उपर्युक्त सभी

39. लेखांकन में कम्प्यूटर का क्या प्रयोग है?

(A) सभी व्यावसायिक लेन-देनों का लेखा करना

(B) विभिन्नप्रकार के लेजर खाते तैयार करना

(C) वित्तीयविवरणों को तैयार करना

(D) उपर्युक्त सभी

Ans: (D) उपर्युक्त सभी

40. आयकर अधिनियम के अंतर्गत, आय में निम्नलिखित प्रकार की प्राप्तियाँ सम्मिलित हैं:

(A) वैधानिक प्राप्तियाँ

(B) अवैधानिक प्राप्तियाँ

(C) वैधानिक व अवैधानिक दोनों

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (C) वैधानिक व अवैधानिक दोनों

Also Read: UKPSC Uttarakhand Assistant Accountant Exam Solved Question Papers [English Medium]

😎 UKPSC Uttarakhand Assistant Accountant Solved Question Paper 2016

😎 UKPSC Uttarakhand Assistant Accountant Solved Question Paper 2017

😎 UKPSC Uttarakhand Assistant Accountant Solved Question Paper 2018

😎 UKPSC Uttarakhand Assistant Accountant Solved Question Paper 2019

😎 UKPSC Uttarakhand Assistant Accountant Solved Question Paper 2020

41. सबसे सरल पूँजी बजट तकनीक है:

(A) प्रत्याय दर विधि

(B) शुद्ध वर्तमान मूल्य विधि

(C) प्रत्याय की आन्तरिक दर

(D) प्रत्यावर्तन अवधि विधि

Ans: (D) प्रत्यावर्तन अवधि विधि

42. आयकर है:

(A) प्रत्यक्ष कर

(B) अप्रत्यक्ष कर

(C) आवश्यक कर

(D) विशेष कर

Ans: (A) प्रत्यक्ष कर

43. खाताबही एक मुख्य पुस्तक हैं, जिसमें:

(A) केवल वास्तविक खाते रखे जाते हैं।

(B) केवल व्यक्तिगत खाते रखे जाते हैं

(C) केवल नाम मात्र के खाते रखे जाते हैं

(D) सभी खाते रखे जाते हैं

Ans: (D) सभी खाते रखे जाते हैं

44. संचित पूँजी से तात्पर्य है:

(A) अभिप्रार्थित पूँजी का न माँगा गया भाग

(B) संचित लाभ

(C) पूँजी संचय का भाग

(D) पूँजी शोधन संचय का भाग

Ans: (A) अभिप्रार्थित पूँजी का न माँगा गया भाग

45. निम्न में से कौन सा लागत लेखांकन का उद्देश्य नहींहै?

(A) लागत निश्चित करना

(B) बिक्री मूल्य का निर्धारण

(C) लागत नियंत्रण और लागत में कमी

(D) निर्णय लेने में अंशधारक की सहायता करना

Ans: (D) निर्णय लेने में अंशधारक की सहायता करना

46. ग्राहक से प्राप्त चैक को लिखते हैं।

(A) रोकड़ बही में

(B) विक्रय बही में

(C) क्रय बही में

(D) प्राप्त बिल बही में

Ans: (A) रोकड़ बही में

47. बोनस शेयर्स के जारी होने के परिणाम स्वरूप कोई भीबदलाव नहीं होगा:

(A) सामान्य संचय में

(B) समता अंश पूँजी में

(C) निवलमूल्यमें

(D) लाभ-हानिखाते में

Ans: (C) निवलमूल्यमें

48. जोखिमवप्रत्याय _____ रूप से संबंधित हैं।

(A) विपरीत

(B) सकारात्मक

(C) दोनों (A) और (B)

(D) उपर्युक्त कोई नहीं

Ans: (B) सकारात्मक

49. स्थायी प्रभाग पद्धति से ह्रास की गणना की जाती है:

(A) प्रारम्भिक शेष पर

(B) अन्तिम शेष पर

(C) मूल लागत पर

(D) बाज़ार मूल्य पर

Ans: (C) मूल लागत पर

50. कम्पनी अधिनियम, 2013 की अनुसूची III के अनुसार कम्पनी के आर्थिक चिट्ठे के किस शीर्षक में ऋणपत्र दिखाये जाते हैं?

(A) अंशधारी कोष

(B) गैर चालू दायित्व

(C) चालू दायित्व

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) गैर चालू दायित्व

51. अवधि लागत का अर्थ है:

(A) मूल लागत

(B) स्थिर लागतें

(C) परिवर्तनशील लागतें

(D) कुल लागत

Ans: (B) स्थिर लागतें

52. ‘लाभ की आशा न करें और सभी सम्भव हानियों के लिए प्रावधान करें यह प्रदर्शित करता है:

(A) रूढ़िवादिता की परम्परा को

(B) समानता की परम्परा को

(C) प्रदर्शन की परम्परा को

(D) शुद्धता की परम्परा को

Ans: (A) रूढ़िवादिता की परम्परा को

53. निम्नलिखित में से प्रमाणकों में क्या होना चाहिए?

(A) तिथि

(B) रकम

(C) हस्ताक्षर

(D) उपर्युक्त सभी

Ans: (D) उपर्युक्त सभी

54. यदि कुल लागत ₹260 है और कुल परिवर्ती लागत ₹ 60 है, तो यदि उत्पादन (अ) 100 इकाइयाँ और (ब) 200 इकाइयाँ हैं तो कुल स्थिर लागत क्या होगी?

(A) ₹ 200 और ₹ 200

(B) ₹ 100 और ₹200

(C) ₹260 और ₹100

(D) ₹ 160 और ₹ 100

Ans: (A) ₹ 200 और ₹ 200

55. रामू लि0 के चालू अनुपात 3: 1 है। यदि रहतिया ₹ 30,000 और कुल चालू दायित्व ₹60,000 हैं, तो त्वरितअनुपात होगा:

(A) 2:1

(B) 3:2

(C) 2.5:1

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (C) 2.5:1

56. भारत में कर निर्धारण वर्ष प्रारम्भ होता है:

(A) 1 जनवरी से

(B) 1 अक्टूबर से

(C) 1 अगस्त से

(D) 1 अप्रैल से

Ans: (D) 1 अप्रैल से

57. मोहन से ₹4500 रोकड़ प्राप्त किया रोकड़ बही में सही प्रविष्टि की गयी जबकि उसके खाते में डेबिट कर दिया गया। इस त्रुटि के कारण:

(A) तलपट का जमा पक्ष ₹9000 से अधिक दिखेगा

(B) तलपट का नाम पक्ष ₹9000 से अधिक दिखेगा

(C) तलपट का नाम पक्ष ₹4500 से अधिक दिखेगा

(D) तलपट काजमा पक्ष ₹4500 से अधिक दिखेगा

Ans: (B) तलपट का नाम पक्ष ₹9000 से अधिक दिखेगा

58. लेखांकन का स्वीकृत आधार है:

(A) नकद आधार

(B) समीकरण आधार

(C) उपार्जित आधार

(D) आय एवं व्यय आधार

Ans: (C) उपार्जित आधार

59. रोकड़ बही के अनुसार अनुकूल शेष का अर्थ है:

(A) रोकड़ बही के अनुसार डेबिट शेष

(B) पास बुक का डेबिट शेष

(C) रोकड़ बही के अनुसार जमा शेष

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (A) रोकड़ बही के अनुसार डेबिट शेष

60. सकल वेतन से कटौती मिलती है:

(A) व्यवसाय कर की

(B) मनोरंजन कर की

(C) आयकर की

(D) दोनों (A) और (B)

Ans: (D) दोनों (A) और (B)

61. एक निश्चित तिथि पर सभी सम्पत्तियों और दायित्वों के सारांश को दिखाते हैं:

(A) तलपट में

(B) लाभ-हानि खाते में

(C) आर्थिक चिट्टे में

(D) कोष प्रवाह विवरण में

Ans: (C) आर्थिक चिट्टे में

62. एक अवधारणा कि व्यवसाय उपक्रम को निकट भविष्य में न बेचा जाएगा या समापन किया जाएगा, को जानते है:

(A) मौद्रिक इकाई

(B) आर्थिकक्रिया

(C) चालू व्यवसाय की अवधारणा

(D) उपर्युक्तमें से कोई नहीं

Ans: (C) चालू व्यवसाय की अवधारणा

63. निम्नलिखितविवरणों से निवेश क्रियाओं से रोकड़ होगा –

अवधि के प्रारम्भ में विनियोग ₹580,000

अवधि के अन्त में विनियोग = ₹340,000

वर्ष के दौरान कम्पनी ने अवधि के प्रारम्भ वाले विनियोग का 50% हिस्सा ₹90,000 के लाभ पर बेचा गया।

(A) 3,11,000

(B) 320,000

(C) 310,000

(D) 330,000

Ans: (D) 330,000

64. ‘अंकेक्षक रखवाली करने वाला कुत्ता है, शिकारी नहीं ।’यह निर्णय निम्न में से किस मामले में दिया गया था?

(A) लंदन एण्ड जनरल बैंक

(B) किंगस्टन कॉटन मिल्स कम्पनी

(C) यूनियन बैंक लि0

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (A) लंदन एण्ड जनरल बैंक

65. ऋणपत्रों पर ब्याज की गणना की जाती है:

(A) अंकित मूल्य पर

(B) निर्गमित मूल्य पर

(C) बाज़ार मूल्य पर

(D) शोधन मूल्य पर

Ans: (A) अंकित मूल्य पर

66. वित्तीय विवरण होते हैं:

(A) प्रत्याशित तथ्य

(B) अभिलेखित तथ्य

(C) अनुमानित तथ्य

(D) दोनों (B) और (C)

Ans: (B) अभिलेखित तथ्य

67. करारोपण में ‘निवास स्थिति क्यों देखी जाती है?

(A) कर दायित्व निर्धारण हेतु

(B) दण्ड लगाने के लिए

(C) देय ब्याज लगाने के लिए

(D) राष्ट्रीयता निर्धारण हेतु

Ans: (A) कर दायित्व निर्धारण हेतु

68. ऋणपत्रधारी प्राप्त करते हैं:

(A) लाभांश

(B) ब्याज

(C) लाभ

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) ब्याज

69. किसी आगम व्यय का पूँजीगत व्यय के रूप में गलत व्यवहार करने का परिणाम होगा:

(A) दायित्वों में वृद्धि

(B) हानियों में वृद्धि

(C) लाभों में वृद्धि याहा नियोंमें कमी

(D) लाभोंमेंकमीया हानियों में वृद्धि

Ans: (C) लाभों में वृद्धि याहा नियोंमें कमी

70. पूँजी लाभ एक लाभ है, जो होता है:

(A) व्यक्तिगत कार के हस्तान्तरण पर

(B) घरेलू फर्नीचर को हस्तान्तरित करने पर

(C) पूँजी सम्पत्ति के हस्तान्तरण पर

(D) व्यापारिक रहतिये के हस्तान्तरण पर

Ans: (C) पूँजी सम्पत्ति के हस्तान्तरण पर

71. एक अंकेक्षक कौन हो सकता है?

(A) वाणिज्य स्नातक

(B) विधि स्नातक

(C) कॉस्ट एकाउण्टेंट

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

72. किराया क्रय पद्धति के अंतर्गत, ह्रास काटा जाता है

(A) रोकड़ मूल्य पर

(B) किराया क्रय मूल्य पर

(C) बाज़ार मूल्य पर

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (A) रोकड़ मूल्य पर

73. उद्यम स्वामी के आहरण से:

(A) सम्पत्तियों एवं स्वामी समता दोनों में कमी होगी

(B) सम्पत्तियों में कमी एवं दायित्वों में वृद्धि होगी

(C) स्वामी की समता में कमी एवं दायित्वों में वृद्धि होगी

(D) कोई परिवर्तन नहीं

Ans: (A) सम्पत्तियों एवं स्वामी समता दोनों में कमी होगी

74. डूबत और संदेहास्पद ऋणों के लिये आयोजन डूबत ऋणों की प्रत्याशा में सृजित किये जाते हैं:

(A) रूढ़िवादिता की अवधारणा के आधार पर

(B) चालू व्यवसाय की अवधारणा के आधार पर

(C) पूर्ण प्रकटीकरण की अवधारणा के आधार पर

(D) उद्योग व्यवहार की अवधारणा के आधार पर

Ans: (A) रूढ़िवादिता की अवधारणा के आधार पर

75. A व B के मध्य लाभ-हानि अनुपात 32 है | C नया साझेदार 1/5 भाग के लिए आता है और उनका लाभ-हानि अनुपात अब 3:1:1 हो जाता है। यदि C ख्याति के लिए ₹50,000 लाये तो A व B ख्याति की राशि को बाँटेगे:

(A) A = ₹38000, B = ₹12000

(B) A = ₹30000 B = ₹20000

(C) A = ₹50000, B =₹ शून्य

(D) A = शून्य, B = ₹50000

Ans: (D) A = शून्य, B = ₹50000

76. जब समता अंशधारियों के कोष ऋणपत्र और पूर्वाधिकारी अंश पूँजी के योग से अधिक हो जाते हैं, तो पूँजी संरचना कही जाती है:

(A) उच्च दन्तिकृत

(B) निम्न दन्तिकृत

(C) समान दन्तिकृत

(D) उपर्युक्त मेंसे कोई नहीं

Ans: (B) निम्न दन्तिकृत

77. पूँजी पर ब्याज के लिए समायोजन प्रविष्टि करते समय खा क्रेडिट होगा, वह है:

(A) पूँजी खाता

(B)पूँजी पर ब्याज खाता

(C) लाभ-हानि खाता

(D) ब्याज खाता

Ans: (A) पूँजी खाता

78. मोहन को मशीन की स्थापना करने के लिए भुगतान की गई मजदूरी को, नाम में लिखा जाना चाहिए:

(A) मजदूरी खाता

(B) मशीन खाता

(C) मोहन का खाता

(D) नकदी खाता

Ans: (B) मशीन खाता

79. सुरक्षा सीमा बढ़ायी जा सकती है:

(A) परिवर्तनशील लागत बढ़ाकर

(B) स्थायी लागत बढ़ाकर

(C) उत्पादन मात्रा घटाकर

(D) विक्रय मूल्य बढ़ाकर

Ans: (D) विक्रय मूल्य बढ़ाकर

80. पूर्वाधिकार अंशों का शोधन किया जा सकता है:

(A) केवल जब वे पूर्ण प्रदत्त हों

(B) जबकि वे अंशतः प्रदत्त हो तब भी

(C) न्यायालय से अनुमति लेकर

(D) उपर्युक्त सभी

Ans: (A) केवल जब वे पूर्ण प्रदत्त हों

81. एक प्राप्ति पूँजीगत प्राप्ति है क्योंकि:

(A) यह पूँजी खाते में जमा की जाती है।

(B) राशि बड़ी होती है

(C) यह स्थायी सम्पत्ति से सम्बन्धित होती है

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

82. निम्नलिखित में से कौन सा उत्तरदायित्व लेखांकन मेंप्रयुक्तनीय नहीं है?

(A) लेखांकन केन्द्र

(B) लागत केन्द्र

(C) निवेश केन्द्र

(D) लाभ केन्द्र

Ans: (A) लेखांकन केन्द्र

83. रोकड़ बही के भुगतान पक्ष का जोड़ ₹200 से कम है।यदिपास बुक के अनुसार अधिविकर्ष प्रारम्भिक बिन्दु हो, तो:

(A) ₹200 घटाया जाएगा

(B) ₹400 घटाया जाएगा

(C) ₹400 जोड़ा जाएगा

(D) ₹200 जोड़ा जाएगा

Ans: (D) ₹200 जोड़ा जाएगा

84. तलपट कामिलनाबताता है:

(A) खाता की शुद्धता

(B) खाता पुस्तकों का उचित रख-रखाव

(C) पुस्तकों की अंकगणितीय शुद्धता

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (C) पुस्तकों की अंकगणितीय शुद्धता

85. आंतरिक अंकेक्षक की नियुक्ति की जाती है।

(A) प्रबन्धन द्वारा

(B) अंशधारियों द्वारा

(C) सरकार द्वारा

(D) वैधानिक अंकेक्षक द्वारा

Ans: (A) प्रबन्धन द्वारा

86. निम्न में से किस पद्धति के अंतर्गत स्थायी कार्यशील पूँजी का वित्तपोषण दीर्घकालिक कोषों के स्रोतों से किया जाता है?

(A) आक्रामक पद्धति

(B) रुढ़िवादी पद्धति

(C) हैजिंग पद्धति

(D) उपर्युक्त सभी

Ans: (B) रुढ़िवादी पद्धति

87. एक व्यक्तिगत करदाता के कर निर्धारण के सम्बंध में पूँजी निर्माण एवं कर नियोजन किस धारा में आता है?

(A) धारा 80-C

(B) धारा 80-G

(C) धारा 80-D

(D) धारा 80-GG

Ans: (A) धारा 80-C

88. जब तलपट का योग नहीं मिलता, तो कौन सा खाता खोला जाता है?

(A) व्यापार खाता

(B) उचन्त (संदेही) खाता

(C) लाभ-हानि खाता

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) उचन्त (संदेही) खाता

89. एक साझेदार के दिवालिया होने पर उसकी पूँजी खाते की कमी को गार्नर बनाम मर्रे के निर्णय के अनुसार शोध क्षम्य साझेदार वहन करते हैं:

(A) बराबर अनुपात में

(B) लाभ विभाजन केअनुपात में

(C) पूँजी अनुपात में

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (C) पूँजी अनुपात में

90. किराया क्रय के अंतर्गत भुगतान की गई अन्तिम किश्त दर्शाती है:

(A) केवल रोकड़ मूल्य

(B) केवल ब्याज

(C) रोकड़ मूल्य एवं ब्याज

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (C) रोकड़ मूल्य एवं ब्याज

91. कर्मचारी को दिये गये बोनस का लेखा किया जायेगा:

(A) व्यापार खातेमें

(B) लाभ-हानि खाते में

(C)लाभ-हानिनियोजन खाते में

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) लाभ-हानि खाते में

92. निवासी व्यक्ति को साहित्य पुस्तक पर रॉयल्टी के ₹ 5,00,000 मिले। उसे धारा 80QQB में कटौती मिलेगा:

(A) ₹2,00,000

(B) ₹5,00,000

(C) ₹4,00,000

(D) ₹3,00,000

Ans: (D) ₹3,00,000

93. ‘ब्याज और कर से पूर्व आय’ तथा ‘कर से पूर्व लेकिन ब्याज के पश्चात् आय’ के बीच सम्बन्ध किस उत्तोलन से स्पष्ट होता है?

(A) परिचालन उत्तोलन

(B) वित्तीय उत्तोलन

(C) मिश्रित उत्तोलन

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) वित्तीय उत्तोलन

94. एक गैर-व्यापारिक संस्था के लिए भुगतान किया गया मानदेय होता है:

(A) पूँजीगत व्यय

(B) आय

(C) आयगत व्यय

(D) दायित्व

Ans: (C) आयगत व्यय

95. एक पूर्वाधिकार अंश वह है जिसमें पूर्वाधिकार प्राप्त होता है:

(A) लाभांश के भुगतान में

(B) पूँजी की वापसी में

(C) दोनों (A) और (B)

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (C) दोनों (A) और (B)

96. विक्रय मूल्य में वृद्धि प्रभावित करती है:

(A) सम – विच्छेद बिन्दु में वृद्धि

(B) सम-विच्छेद बिन्दु में कमी

(C) लाभ – मात्रा अनुपात में वृद्धि

(D) दोनों (B) और (C)

Ans: (D) दोनों (B) और (C)

97. देय मजदूरी है:

(A) व्यक्तिगत खाता

(B) वास्तविक खाता

(C) नाम – मात्र का खाता

(D) उपर्युक्त सभी

Ans: (A) व्यक्तिगत खाता

98. रोकड़ प्रवाह विवरण सम्बन्धित है:

(A) लेखांकन मानक – 6 से

(B) लेखांकन मानक – 3 से

(C) लेखांकन मानक – 2 से

(D) लेखांकन मानक – 10 से

Ans: (B) लेखांकन मानक – 3 से

99. वित्तीय उत्तोलन है:

(A) EBIT/Sales * 100

(B) EBIT/EBT

(C) Sales / Fixed Assets

(D) Profit/Sales X Capital

Ans: (B) EBIT/EBT

100. यदि अंतिम रहतियाँ तलपट में दिखाया गया है, तो यहदिखाया जाएगा:

(A) व्यापार खाते में

(B) लाभ-हानि खाते में

(C) लाभ-हानि नियोजन खाते में

(D) आर्थिक चिट्टे में

Ans: (D) आर्थिक चिट्टे में

For More Details, Visit Official website of UKPSC Sahayak Lekhakar (Assistant Accountant) Official Website

Leave a Comment

error: Content is protected !!