[UKPSC] Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2020 Solved Question Paper

[UKPSC] Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2020

Solved Question Paper

(सहायक लेखाकार साल्व्ड क्वेश्चन पेपर्स)

Question Booklet Code: 02

Question Booklet Series: A

Max. Marks: 100

Time: 2 Hours

In this Post you will Get [UKPSC] Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2020 (सहायक लेखाकार साल्व्ड क्वेश्चन पेपर्स) Solved Question Paper with notes.

We have Also Uploaded [UKPSC] Uttarakhand Assistant Accountant Solved Question Paper from 2016 till Date. Complete Self study notes for [UKPSC] Uttarakhand Sahayak Lekhakar is available now.

UTTARAKHAND SAHAYAK LEKHAKAR 2020 SOLVED QUESTION PAPER

1. कुल देनदार खाता बनाया जाता है:

(A) उधार क्रय को ज्ञात करने के लिए

(B) उधार विक्रय को ज्ञात करने के लिए

(C) नकद विक्रय को ज्ञात करने के लिए

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) उधार विक्रय को ज्ञात करने के लिए

2. किराया विक्रेता द्वारा माल की जब्ती पर, सम्पत्ति खाते के शेष को हस्तान्तरित किया जाता है:

(A) लाभ-हानि खाते में

(B) किराया विक्रेता खाते में

(C) माल वापसी खाते में

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (C) माल वापसी खाते में

3. ट्रेजरी बिल की परिपक्वता अवधि है:

(A) 91 दिन

(B) 364 दिन

(C) दोनों (A) और (B)

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (C) दोनों (A) और (B)

4. भारतीय लेखांकन मानकों को जारी करता है:

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) केन्द्रीय सरकार

(C) राज्य सरकार

(D) भारतीय चार्टर्ड संस्थान

Ans: (D) भारतीय चार्टर्ड संस्थान

5. वित्तीय प्रबन्धन का मूल उद्देश्य है:

(A) विक्रय को अधिकतम करना

(B) सम्पदा के मूल्य को अधिकतम करना

(C) लाभों को अधिकतम करना

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) सम्पदा के मूल्य को अधिकतम करना

Also Read: UKPSC सहायक लेखाकार साल्व्ड क्वेश्चन पेपर्स

😎 Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2016 Solved Question Paper

😎 Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2017 Solved Question Paper

😎 Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2018 Solved Question Paper

😎 Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2019 Solved Question Paper

😎 Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2020 Solved Question Paper

6. शून्य आधार बजट सबसे पहले प्रयोग में लाया गया:

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका में

(B) इंग्लैण्ड में

(C) जर्मनी में

(D) भारत में

Ans: (A) संयुक्त राज्य अमेरिका में

7. निम्न में से कौन लेखांकन का आधारभूत सिद्धांत नहींहै?

(A) व्ययों का सिद्धांत

(B) पूर्ण प्रकटीकरण का सिद्धांत

(C) ऐतिहासिक लागत का सिद्धांत

(D) लागत एवं लाभ का सिद्धांत

Ans: (A) व्ययों का सिद्धांत

8. तरलता की सबसे कड़ी जाँच होती है:

(A) चालू अनुपात

(B) पूर्ण तरलता अनुपात

(C) तरल अनुपात

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) पूर्ण तरलता अनुपात

9. ‘नियोजन भविष्य को पकड़ने के लिए बनाया गया पिंजरा है।’ यह कथन है:

(A) ऐलन का

(B) टेरी का

(C) हर्ले का

(D) न्यूमैन का

Ans: (A) ऐलन का

10. क्षतिपूर्ति का सिद्धांत लागू होता है:

(A) जीवन बीमा में

(B) जीवन एवं अग्नि बीमा में

(C) जीवन एवं समुद्री बीमा में

(D) समुद्री एवं अग्नि बीमा में

Ans: (D) समुद्री एवं अग्नि बीमा में

11. विनियोग पर प्रत्याय की गणना की जाती है:

(A) लाभ एवं विनियोग के द्वारा

(B) पूँजी की लागत एवं विनियोग के द्वारा

(C) लाभ एवं बिक्री के द्वारा

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (A) लाभ एवं विनियोग के द्वारा

12. अनादरण होने पर एक प्रतिज्ञा पत्र की जरूरत नहीं होती है:

(A) नोटिंग की

(B) स्वीकृति की

(C) भुनाने की

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) स्वीकृति की

13. एल०आई०एफ०ओ० (लिफो) विधि का प्रयोग उपयुक्त है

(A) कीमत वृद्धि की दशा में

(B) घटती कीमत की दशा में

(C) स्थिर कीमत की दशा में

(D) उपर्युक्त सभी

Ans: (A) कीमत वृद्धि की दशा में

14. वस्तु विक्रय अनुबन्ध लागू हुआ:

(A) 1872 ई0 से

(B) 1930 ईο

(C) 1932 ई0 से

(D) 1949 ई0 से

Ans: (B) 1930 ईο

15. सम्पत्तियों के सत्यापन में सम्मिलित है:

(A) सम्पत्तियों का भौतिक निरीक्षण

(B) सम्पत्तियों के उचित मूल्य का सत्यापन

(C) यह सत्यापित करना कि सम्पत्ति प्रभार से मुक्त है

(D) उपर्युक्त सभी

Ans: (D) उपर्युक्त सभी

16. व्यापार में रुकावट डालने वाले ठहराव की धारा है:

(A) 28

(B) 27

(B) 27

(C) 29

(D) 26

Ans: (B) 27

17. टैली में ‘पर्चेज वाउचर’ के लिए शार्ट कट कुंजी है:

(A) F7

(B) F8

(C) F9

(D) F10

Ans: (C) F9

18. सूत्रधारी कम्पनी का आशय है:

(A) जो अन्य कम्पनी के कम से कम 50 प्रतिशत अंशों की धारक है

(B) जो अन्य कम्पनी के कम से कम 51 प्रतिशत अंशों की धारक है

(C) ऐसी कम्पनी जो अन्य कम्पनी के संचालक मण्डल पर नियन्त्रण रखती हो

(D) जो अन्य कम्पनी के कम से कम 75 प्रतिशत अंशों की धारक हो

Ans: (B) जो अन्य कम्पनी के कम से कम 51 प्रतिशत अंशों की धारक है

19. वास्तविक लागत और प्रमाप लागत के अंतर को कहते हैं:

(A) लाभ

(B) भेदात्मक लागत

(C) विचरण

(D) सुरक्षा की सीमा

Ans: (C) विचरण

20. ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स ऑफ इण्डिया’ की स्थापना हुई:

(A) 1 जुलाई, 1949 ई0 को

(B) 1 अप्रैल, 1948 ई० को

(C) 1 जनवरी, 1950 ई0 को

(D) 1 अप्रैल, 1932 को

Ans: (A) 1 जुलाई, 1949 ई0 को

21. वर्तमान वर्ष का आरंभिक रहतिया 5000 से अधिक है एवं अंतिम रहतिया 12000 से अधिक गया है। यह त्रुटियां वर्तमान वर्ष के शुद्ध आय पर प्रभाव डालेगी:

(A) ₹17000 (कम दर्शित)

(B) ₹17000 (अधिक दर्शित)

(C) ₹12000 (कम दर्शित)

(D)₹7000 (अधिक दर्शित)

Ans: (D) ₹7000 (अधिक दर्शित)

22. जब दो या दो से अधिक कम्पनियाँ, जो एक जैसा व्यापार कर रही हों, एक साथ मिलती हैं और एक नई कम्पनी बनाकर कार्य करती हैं, तो इस मिलन को कहा जाता है:

(A) एकीकरण

(B) संविलयन

(C) पुनर्निर्माण

(D) पुनर्गठन

Ans: (A) एकीकरण

23. उत्तरदायित्व लेखांकन को किस अन्य नाम से सम्बोधित किया जाता है?

(A) लाभदायकता लेखांकन

(B) क्रियाशीलता लेखांकन

(C) दोनों (A) और (B)

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (C) दोनों (A) और (B)

24. निम्नलिखित में से कौन – सा युग्म गलत है?

(A) ख्याति – अमूर्त सम्पत्ति

(B) तेल का कुआँ – क्षयशील सम्पत्ति

(C) प्रारम्भिक व्यय – कृत्रिम सम्पत्ति

(D) स्कन्ध – तरल सम्पत्ति

Ans: (D) स्कन्ध – तरल सम्पत्ति

25. यदि वित्तीय उत्तोलन 1.32 हो, तो ई०बी०आई०टी० में 6% वृद्धि होने पर कर योग्य आय में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी?

(A) 22%

(B) 13.2%

(C) 12%

(D) 7.92%

Ans: (D) 7.92%

26. एक साझेदारी फर्म ने आवासीय मकान बेचा। फर्म को किस धारा के अंतर्गत पूँजी लाभ पर कर से छूट मिल सकती है?

(A) धारा 54

(B) धारा 54 डी०

(C) धारा 54 एफ०

(D) धारा 54 ई०सी०

Ans: (A) धारा 54

27. यदि किसी प्रक्रिया में सामान्य क्षय 10%, असामान्य क्षय 100 इकाईयाँ, उत्पादन इकाईयाँ 8,000 हो, तो उक्त प्रक्रिया में लगायी गयी इकाईयों की संख्या होगी

(A) 8,900 इकाईयाँ

(B) 8,910 इकाईयाँ

(C) 8,690 इकाईयाँ

(D) 9,000 इकाईयाँ

Ans: (D) 9,000 इकाईयाँ

28. जहाँ आन्तरिक जाँच पद्धति संतोषजनक नहीं है, वहाँ अंकेक्षण की कौन-सी पद्धति ठीक रहती है?

(A) निरंतर अंकेक्षण

(B) मध्य अंकेक्षण

(C) लागत अंकेक्षण

(D) कर अंकेक्षण

Ans: (A) निरंतर अंकेक्षण

29. गार्नर बनाम मरे विवाद में तीसरे साझेदार का नाम था.

(A) स्मिथ

(B) जे०एस० मिल

(C) विल्किंस

(D) इरविंग फिशर

Ans: (C) विल्किंस

30. निम्नलिखित में से कौन-सी इन्वेंट्री वैल्यूएशन विधि नहीं है:

(A) भारित औसत मूल्य विधि

(B) बाद में आना पहले जाना विधि

(C) आर्थिक चिट्ठा विधि

(D) पहले आना पहले जाना विधि

Ans: (C) आर्थिक चिट्ठा विधि

31. निम्न में से कौन चालू सम्पत्ति नहीं है?

(A) फर्नीचर

(B) भण्डारण

(C) विविध देनदार

(D) बैंक में रोकड़

Ans: (A) फर्नीचर

32. ख्याति है:

(A) चल सम्पत्ति

(B) अचल सम्पत्ति

(C) अमूर्त सम्पत्ति

(D) कृत्रिम सम्पत्ति

Ans: (C) अमूर्त सम्पत्ति

33. लागत लेखांकन भाग है:

(A) वित्तीय लेखांकन का

(B) प्रबन्धकीय लेखांकन का

(C) दोनों (A) और (B)

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (C) दोनों (A) और (B)

34. जब ठेका 50% पूर्ण है, तो सामान्यतः लाभ की निम्नलिखित रकम क्रेडिट की जाती है:

(A) अनुमानित लाभ की पूर्ण रकम

(B) अनुमानित लाभ का 50%

(C) अर्जित लाभ का दो तिहाई

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (C) अर्जित लाभ का दो तिहाई

35. कौन पूँजी संरचना विश्लेषण की तकनीक नहीं है?

(A) समता पर व्यापार

(B) पूँजी दन्तिकरण

(C) पूंजीगत बजटन

(D) पूँजी की लागत

Ans: (C) पूंजीगत बजटन

36. कम्पनी अधिनियम 2013 के अनुसार, अग्रिम याचना पर अधिकतम ब्याज की दर देय होगी:

(A) 5%

(B) 6%

(C) 10%

(D) 12%

Ans: (C) 10%

37. त्वरित अनुपात क्या होगा? यदि चालू अनुपात = 3:1, रहतियाँ – ₹30000 कुल चालू दायित्व – ₹60000

(A) 3:1

(B) 2.5:1

(C) 2:2

(D) 1:2.5

Ans: (B) 2.5:1

38. यदि एक ही लेखा वर्ष में कुल सम्पत्तियों में 1,50,000 व कुल दायित्वों में 60,000 की वृद्धि हो, तो उस लेखा वर्ष में पूँजी:

(A) ₹90,000 से घट जायेगी

(B) ₹90,000 से बढ़ जायेगी

(C) ₹60,000 से घट जायेगी

(D) ₹60,000 से बढ़ जायेगी

Ans: (B) ₹90,000 से बढ़ जायेगी

39. अन्तिम स्कन्ध की राशि ज्ञात करने के लिए कौन-सा खाता बनाया जाता है?

(A) मुख्य कार्यालय खाता

(B) शाखा खाता

(C) स्मरण स्कन्ध खाता

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

40. एक व्यापारी ने निम्न व्यवहार किये। इनके विक्रय बही का योग होगा:

(i) गुप्ता को माल बेचा ₹4,000

(ii) श्याम को नकद माल बेचा = ₹5,000

(iii) मोहन को उधार माल बेचा ₹7,000

(A) ₹11,000

(B) ₹16,000

(C) ₹12,000

(D) ₹9,000

Ans: (A) ₹11,000

Also Read: UKPSC Uttarakhand Assistant Accountant Exam Solved Question Papers [English Medium]

😎 UKPSC Uttarakhand Assistant Accountant Solved Question Paper 2016

😎 UKPSC Uttarakhand Assistant Accountant Solved Question Paper 2017

😎 UKPSC Uttarakhand Assistant Accountant Solved Question Paper 2018

😎 UKPSC Uttarakhand Assistant Accountant Solved Question Paper 2019

😎 UKPSC Uttarakhand Assistant Accountant Solved Question Paper 2020

41. अंश हरण (जब्त) खाते के शेष को चिट्ठे में प्रदर्शित किया जाता है:

(A) चालू दायित्व एवं प्रावधान मद के अंतर्गत

(B) संचय एवं अधिशेष मद के अंतर्गत

(C) अंश पूँजी खाता के अंतर्गत

(D) आरक्षित ऋण के अंतर्गत

Ans: (C) अंश पूँजी खाता के अंतर्गत

42. निम्नलिखितअनुपातों में से कौन अनुपात अच्छी स्थिति करता है, यदि वह नीचा हो?

(A) संचालन अनुपात

(B) संचालन से लाभ अनुपात

(C) स्थायी सम्पत्ति आर्वत अनुपात

(D) चालू अनुपात

Ans: (A) संचालन अनुपात

43. निम्न में से किसके द्वारा भारत में सबसे पहले आयकरलगाया गया?

(A) सर जेम्स विल्सन

(B) सर जेम्स

(C) सर न्यूटन

(D) सर ल्यूकस पेसिओलो

Ans: (A) सर जेम्स विल्सन

44.ज्ञापन संयुक्त उद्यम लेखा है:

(A) व्यक्तिगत खाता

(B) वास्तविक खाता

(C) नाममात्र खाता

(D) संयुक्त खाता

Ans: (C) नाममात्र खाता

45. एक कम्पनी का समापन होना और इसे ऐसी दूसरी कम्पनी को बेचना जिसका निर्माण इसे क्रय करने केलिए ही किया गया हो, कहलाता है:

(A) एकीकरण

(B) संविलयन

(C) वाह्य पुनर्निर्माण

(D) आन्तरिक पुनर्निर्माण

Ans: (C) वाह्य पुनर्निर्माण

46. स्थायी लागत प्रति इकाई में वृद्धि होती है, जब:

(A) परिवर्तनशील लागत प्रति इकाई बढे

(B) परिवर्तनशील लागत प्रति इकाई घटे

(C) उत्पादन की मात्रा बढे

(D) उत्पादन की मात्रा घटे

Ans: (D) उत्पादन की मात्रा घटे

47. तलपट के न मिलने की राशि को अस्थाई रूप से रखा जाता है:

(A) स्टॉक खाते में

(B) देनदार खाते में

(C) लेनदार खाते में

(D) उचन्त खाते में

Ans: (D) उचन्त खाते में

48. ऊँचा ॠण समता अनुपात [ऋण/ समता] परिणाम में होता है:

(A) निम्न वित्तीय जोखिम

(B) उच्च स्तरीय संचालन जोखिम

(C) उच्च स्तरीय वित्तीय जोखिम

(D) उच्च स्तरीय प्रति अंश आय (ई०पी०एस०)

Ans: (C) उच्च स्तरीय वित्तीय जोखिम

49. लेखांकन की रूढ़िवादिता की अवधारणा के अनुसार व्यापारिक स्कन्ध का मूल्यांकन किया जाता है:

(A) लागत मूल्य पर

(B) बाजार मूल्य पर

(C) लागत अथवा बाजार मूल्य दोनों में जो अधिक हो

(D) लागत अथवा बाजार मूल्य दोनों में जो कम हो

Ans: (D) लागत अथवा बाजार मूल्य दोनों में जो कम हो

50. कार्यालय द्वारा शाखा को माल भेजा गया, किंतु शाखा द्वारा खाते बंद करने की तिथि तक यह प्राप्त नहीं किया जा सका। ऐसी परिस्थितियों में प्रधान कार्यालय क्रेडिट करेगा:

(A) मार्ग में माल खाता

(B) व्यापार खाता

(C) शाखा को माल भेजने का खाता

(D) शाखा खाता

Ans: (A) मार्ग में माल खाता

51. पट्टाधारी द्वारा देय अधिकार शुल्क को आहरित किया जाता है:

(A) अधिकार शुल्क खाते में

(B) भू-स्वामी के खाते में

(C) लाभ-हानि खाते में

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (A) अधिकार शुल्क खाते में

52. व्यापारिक खाता के नाम पक्ष के व्ययों को कहते हैं:

(A) स्थापना व्यय

(B) क्रय सम्बन्धी व्यय

(C) उत्पादक व्यय

(D) विक्रय व्यय

Ans: (B) क्रय सम्बन्धी व्यय

53. निम्न में से कौन-सी अशुद्धियाँ तलपट द्वारा प्रकट नहीं होती हैं?

(A) क्षतिपूरक अशुद्धियाँ

(B) सैद्धान्तिक अशुद्धियाँ

(C) भूल सम्बन्धी अशुद्धियाँ

(D) उपर्युक्त सभी

Ans: (D) उपर्युक्त सभी

54. निम्नांकित सूचनाओं में से बेचे गये माल की लागत होगी:

प्रारम्भिक स्कन्ध 3,700, अन्तिम स्कन्ध ₹2,500, क्रय ₹1,20,000,

(A) ₹23,300

(B) ₹20,800

(C) 22,000

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

55. अन्तिम खातों में स्टॉक की असाधारण क्षति लिखी जाती है:

(A) केवल व्यापार खाते में

(B) केवल लाभ-हानि खाते में

(C) दोनों (A) और (B)

(D) चिट्ठे में

Ans: (C) दोनों (A) और (B)

56. निम्नलिखित में कौन रोकड़ का स्रोत नहीं है?

(A) स्थायी सम्पत्तियों का क्रय

(B) संचालन से कोष

(C) ऋण पत्र का निर्गमन

(D) स्थायी सम्पत्तियों की बिक्री

Ans: (A) स्थायी सम्पत्तियों का क्रय

57. यदि देय रॉयल्टी 18,000, लघुकार्य राशि 9,000 हो, तो न्यूनतम किराया होगा:

(A) शून्य

(B) ₹9,000

(C) ₹ 18,000

(D) ₹27,000

Ans: (D) ₹27,000

58. किराया क्रय पद्धति में किराया क्रेता को क्या हस्तान्तरित होता है?

(A) सम्पत्ति का स्वामित्व

(B) सम्पत्ति का अधिकार

(C) सम्पत्ति का स्वामित्व तथा अधिकार

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) सम्पत्ति का अधिकार

59. प्रत्येक मद के लिए रखा गया पृथक अभिलेख जो वित्तीय विवरण में प्रदर्शित होता है, वह कहलाता है:

(A) खाता-बही

(B) खाता

(C) खाते का चार्ट

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (A) खाता-बही

60. नारायण मूर्ति द्वारा प्रवर्तक सॉफ्टवेयर कम्पनी है:

(A) विप्रो

(B) इनफोसिस

(C) सत्यम

(D) एच०सी०एल०

Ans: (B) इनफोसिस

61. शाखा समायोजन खाता बनाया जाता है:

(A) आश्रित शाखा द्वारा

(B) आश्रित शाखा के प्रधान कार्यालय द्वारा

(C) स्वतन्त्र शाखा के प्रधान कार्यालय द्वारा

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) आश्रित शाखा के प्रधान कार्यालय द्वारा

62. यदि लाभ लागत मूल्य का 25% है, तो विक्रय मूल्य पर लाभ होगा:

(A) 20%

(B) 30%

(C) 33%

(D) 40%

Ans: (A) 20%

63. निम्नलिखित में से कौन-सा रोकड़ अन्तर्वाह नहीं है?

(A) देनदारों में कमी

(B) अंशों का निर्गमन

(C) लेनदारों की कमी

(D) स्थायी सम्पत्तियों की बिक्री

Ans: (C) लेनदारों की कमी

64. यदि अंशों का हरण किया गया हो, तो अंश पूँजी खाता नाम किया जायेगा:

(A) अंशों के अंकित मूल्य से

(B) चुकता अंश पूँजी से

(C) याचित अंश पूँजी से

(D) अंश निर्गमित मूल्य से

Ans: (C) याचित अंश पूँजी से

65. से कौन साधनों (फण्ड) का स्रोत है?

(A) समता अंश निर्गमन

(B) अधिमान अंश निर्गमन

(C) ऋणपत्र निर्गमन

(D) उपर्युक्त सभी

Ans: (D) उपर्युक्त सभी

66. एक कम्पनी अंकेक्षक की नियुक्ति किस धारा के अंतर्गत की जाती है?

(A) 130

(B) 228

(C) 230(ए)

(D) 251

Ans: (A) 130

67. जब्त शेयरों को पुनः जारी करने पर दी गई छूट अधिक नहीं हो सकती:

(A) प्रदत्त पूँजी का 10%

(B) पुनः जारी पूँजी का 10%

(C) जब्त शेयरों पर प्राप्त राशि

(D) जब्त शेयरों पर प्राप्त न हुई राशि

Ans: (D) जब्त शेयरों पर प्राप्त न हुई राशि

68. जब्त किये गये अंशों के पुनः निर्गमन के पश्चात् अंश हरण खाते के शेष को हस्तान्तरित कर दिया जाता है।

(A) लाभ हानि विवरण में

(B) पूँजी संचय खाते में

(C) सामान्य संचय खाते में

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) पूँजी संचय खाते में

69. X लि० की Y लि० सहायक कम्पनी है। Z लि० Y लि० की सहायक कम्पनी है। X लि० Y लि० का सम्बन्ध है:

(A) X लि० एवं Z लि० में कोई सम्बन्ध नहीं है

(B) X लि० Z लि० की सूत्रधारी कम्पनी है लेकिन Z लि० उसकी सहायक कम्पनी नहीं है।

(C) Z लि० X लि० की भी सहायक कम्पनी है

(D) Y लि० दोनों की सहायक कम्पनी है

Ans: (C) Z लि० X लि० की भी सहायक कम्पनी है

70. कोष प्रवाह विश्लेषण में प्रयुक्त ‘कोष’ शब्द का आशय है:

(A) केवल रोकड

(B) कुल सम्पत्तियाँ

(C) सामान्य संचय

(D) चालू सम्पत्ति – चालू दायित्व

Ans: (D) चालू सम्पत्ति – चालू दायित्व

71. ऋण की स्वीकृति देने से पहले बैंक द्वारा निम्नलिखित में से किन अनुपातों को ध्यान में रखा जाता है?

(A) स्वामित्व अनुपात

(B) स्कन्ध आवर्त अनुपात

(C) ऋण समता अनुपात

(D) उपर्युक्त सभी

Ans: (C) ऋण समता अनुपात

72. किस प्रकार का अंकेक्षण वर्ष भर चलता है?

(A) वार्षिक अंकेक्षण

(B) अन्तरिम अंकेक्षण

(C) चालू अंकेक्षण

(D) पूर्ण अंकेक्षण

Ans: (C) चालू अंकेक्षण

73. कंपनी का समापन होता है:

(A) व्यापार बन्द करने से

(B) सम्पत्तियाँ बेचने से

(C) वैधानिक अस्तित्व समाप्त होने से

(D) अर्न्तनियमों द्वारा अंशदान

Ans: (C) वैधानिक अस्तित्व समाप्त होने से

74. [अंशदान/कर व ब्याज पूर्व आय (ई०बी०आई०टी०)] =?

(A) वित्तीय उत्तोलन

(B) परिचालन उत्तोलन

(C) मिश्रित उत्तोलन

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) परिचालन उत्तोलन

75. लागत अवधारणा के अनुसार सम्पत्तियाँ हमेशा मूल्यांकित की जाती हैं:

(A) लागत मूल्य पर

(B) बाज़ार मूल्य पर

(C) क्रय मूल्य पर

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (C) क्रय मूल्य पर

76. एक सरकारी कर्मचारी को प्राप्त उपादान (ग्रेच्युटी) की राशि होती है:

(A) पूर्णतः कर योग्य

(B) ₹ 5,00,000 तक कर मुक्त

(C) ₹20,00,000 तक कर मुक्त

(D) ₹3,50,000 तक कर मुक्त

Ans: (C) ₹20,00,000 तक कर मुक्त

77. स्थाई लागत प्रति इकाई में वृद्धि होती है, जब:

(A) उत्पादन की मात्रा घटने पर

(B) उत्पादन की मात्रा बढ़ने पर

(C) दोनों (A) और (B)

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (A) उत्पादन की मात्रा घटने पर

78. दोहरा लेखा प्रणाली के सिद्धांतों को प्रथम प्रकाशित कराने वाला व्यक्ति कौन था?

(A) लूकास पैसियोली

(B) अल्फ्रेड मार्शल

(C) एफ0डब्ल्यू0 टेलर

(D) हेनरी फेयोल

Ans: (A) लूकास पैसियोली

79. प्रतिफल रहित ठहराव है:

(A) वैध

(B) व्यर्थनीय

(C) व्यर्थ

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (C) व्यर्थ

80. सामान्य संचय को आर्थिक चिट्ठे के किस भाग में दिखाया जाता है?

(A) अंश पूँजी

(B) संचय एवं अतिरेक

(C) विविध व्यय

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) संचय एवं अतिरेक

81. जब अंशों को जब्त किया जाता है, तो शेयर पूँजी खाते को आहरित किया जाता है:

(A) अंशों के निर्गमित मूल्य से

(B) अंशों के याचित मूल्य से

(C) अंशों के चुकता मूल्य से

(D) अंशों के बाजार मूल्य से

Ans: (B) अंशों के याचित मूल्य से

82. यदि पत्नी द्वारा दिये गए ऋण को उसकी व्यक्तिगत सम्पत्ति से दिया हुआ मान लिया जाय तो ऐसे ऋण की स्थिति समान होती है:

(A) असुरक्षित लेनदार के

(B) पूर्वाधिकार लेनदार के

(C) पूर्णतः सुरक्षित लेनदार के

(D) अंशतः सुरक्षित लेनदार के

Ans: (A) असुरक्षित लेनदार के

83. ए०डी०आर० जारी किये जाते हैं:

(A) कनाडा में

(B) चीन में

(C) भारत में

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका में

Ans: (D) संयुक्त राज्य अमेरिका में

84. प्रारम्भिक पूँजी 45,000, अंतिम पूँजी 75,000, आहरण 10,000 व नवीन पूँजी ₹5,000 है। लाभ होगा:

(A) ₹1,05,000

(B) ₹25,000

(C) ₹15,000

(D) ₹35,000

Ans: (D) ₹35,000

85. ह्रास काटा जाता है :

(A) स्थायी सम्पत्तियों पर

(B) चालू सम्पत्तियों पर

(C) अदृश्य सम्पत्तियों पर

(D) उपर्युक्त सभी

Ans: (A) स्थायी सम्पत्तियों पर

86. मानव संसाधन प्रबन्ध में सम्मिलित है / हैं :

(A) भर्ती

(B) चयन

(C) प्रशिक्षण

(D) उपर्युक्त सभी

Ans: (D) उपर्युक्त सभी

87. आन्तरिक लेखा-परीक्षक की नियुक्ति की जाती है :

(A) संचालक मण्डल द्वारा

(B) अंशधारियों द्वारा

(C) केन्द्र सरकार द्वारा

(D) कम्पनी सचिव द्वारा

Ans: (A) संचालक मण्डल द्वारा

88. भारतीय अनुबन्ध अधिनियम की किस धारा के अन्तर्गत प्रतिफल के बिना किया गया ठहराव व्यर्थ है :

(A) धारा 25

(B) धारा 10

(C) धारा 23

(D) धारा 2(घ)

Ans: (A) धारा 25

89. भुनाये गये विपत्रों पर छूट है :

(A) आय

(B) अग्रिम प्राप्त आय

(C) उपार्जित आय

(D) दायित्व

Ans: (B) अग्रिम प्राप्त आय

90. राम को ₹ 500 की बिक्री की खतौनी उसके खाते में ₹50 से की गई, जिससे प्रभावित होगा :

(A) विक्रय खाता

(B) राम का खाता

(C) रोकड़ खाता

(D) लाभ एवं हानि खाता

Ans: (B) राम का खाता

91. पूँजी संरचना का नेट परिचालन आय सिद्धान्त किसके द्वारा दिया गया है ?

(A) गॉर्डन

(B) हडसन

(C) डूरण्ड

(D) वॉल्टर

Ans: (C) डूरण्ड

92. एक भारतीय नागरिक जो गतवर्ष में रोजगार हेतु विदेश जाता है, उसे निवासी होने के लिए भारत में कम से कम ठहरना होगा :

(A) 182 दिन

(B) 90 दिन

(C) 60 दिन

(D) 180 दिन

Ans: (A) 182 दिन

93.परिचालन लीवरेज का सूत्रहै

(A)ई०बी०आई०टी०/पी०बी०टी०

(B) सी०/ई०बी०आई०टी०

(C) बी०ई०पी०/ई०बी०आई०टी०

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) सी०/ई०बी०आई०टी०

94. निम्न में से कौन एक गैर- रोकड़ मद नहीं है ?

(A) अप्राप्य ऋणों के लिए प्रावधान

(B) ख्याति का अपलेखन

(C) हास

(D) नकद विक्रय

Ans: (D) नकद विक्रय

95. उच्च वित्तीय उत्तोलक तब आशीर्वाद है, जब

(A) आय ऋण पूँजी की लागत से अधिक हो

(B) आय ऋण पूँजी की लागत कम हो

(C) आय पूँजी की लागत के समान हो

(D) मुद्रा प्रसार हो

Ans: (A) आय ऋण पूँजी की लागत से अधिक हो

96. तलपट प्रकट करता है :

(A) छूट जाने की अशुद्धियाँ

(B) लेखे सम्बन्धी अशुद्धियाँ

(C) सैद्धान्तिक अशुद्धियाँ

(D) बाकी शेषों की अशुद्धियाँ

Ans: (B) लेखे सम्बन्धी अशुद्धियाँ

97. ₹ 2,000 की मशीन क्रय की गयी किंतु क्रय खाते को किया गया है। यह है :

(A) लिपिकीय अशुद्धि

(B) सैद्धान्तिक अशुद्धि

(C) क्षतिपूरक अशुद्धि

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) सैद्धान्तिक अशुद्धि

98. परीक्षण जाँच कम करती है :

(A) अंकेक्षक के कार्य को

(B) अंकेक्षक के दायित्व को

(C) दोनों (A) एवं (B)

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (A) अंकेक्षक के कार्य को

99.कार्यशील पूँजी के प्रबंधन की किस नीति के अंतर्गत स्थायी, चालू समिति का वित्तीयकरण लघुकालिन वित्त के द्वारा किया जाता है ?

(A) रुढ़िवादी नीति

(B) उग्रवादी नीति

(C) सामान्य नीति

(D) उपर्युक्त सभी

Ans: (B) उग्रवादी नीति

100. लाभांश नीति निर्धारण के लिए सूत्र P =D/Ke-gकिसने दिया था ?

(A) मोदिग्लियानी – मिलर

(B) जेम्स ई० वाल्टर

(C) मायरोन् गॉर्डन

(D) डेविड डूरंड

Ans: (C) मायरोन् गॉर्डन

For More Details, Visit Official website of UKPSC Sahayak Lekhakar (Assistant Accountant) Official Website

***

Leave a Comment

error: Content is protected !!