[UKPSC] Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2019 Solved Question Paper


[UKPSC] Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2019

Solved Question Paper

(सहायक लेखाकार साल्व्ड क्वेश्चन पेपर्स)

Question Booklet Code: 02

Question Booklet Series: A

Max. Marks: 100

Time: 2 Hours

In this Post you will Get [UKPSC] Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2019 (सहायक लेखाकार साल्व्ड क्वेश्चन पेपर्स) Solved Question Paper with notes.

We have Also Uploaded [UKPSC] Uttarakhand Assistant Accountant Solved Question Paper from 2016 till Date. Complete Self study notes for [UKPSC] Uttarakhand Sahayak Lekhakar is available now.

UTTARAKHAND SAHAYAK LEKHAKAR 2019 SOLVED QUESTION PAPER1. यदि शुद्ध लाभ ₹40,000 है व गैर नकदी व्यय ₹5,000 है तो संचालन से कोष होंगे:

(A) ₹40,000

(B) ₹35,000

(C) ₹45,000

(D) ₹50,000

Ans: (C) ₹45,000

2. ख्याति के मूल्यांकन की विधियाँ है / हैं:

(A) औसत लाभ विधि

(B) अधि लाभ विधि

(C) पूँजीकरण विधि

(D) उपर्युक्त सभी

Ans: (C) पूँजीकरण विधि

3. वॉल्टर के अनुसार, फर्म को 100% लाभांश देना चाहिए यदि:

(A) r>k

(B) r=k

(C) r<k

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (C) r<k

4. शुद्ध सम्पत्ति का आशय है:

(A) कुल सम्पत्तियाँ – कुल दायित्व

(B) स्थायी सम्पत्तियाँ + चालू सम्पत्ति

(C) कुल सम्पत्तियाँ – चालू दायित्व

(D) कुल सम्पत्तियाँ – वाह्य दायित्व

Ans: (A) कुल सम्पत्तियाँ – कुल दायित्व

5. रोकड़ बही के अनुसार अनुकूल शेष का अर्थ है:

(A) बही के अनुसार डेबिट शेष

(B) पासबुक के अनुसार डेबिट शेष

(C) रोकड़ बही के अनुसार क्रेडिट शेष

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (A) बही के अनुसार डेबिट शेष

Also Read: UKPSC सहायक लेखाकार साल्व्ड क्वेश्चन पेपर्स

😎 Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2016 Solved Question Paper

😎 Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2017 Solved Question Paper

😎 Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2018 Solved Question Paper

😎 Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2019 Solved Question Paper

😎 Uttarakhand Sahayak Lekhakar 2020 Solved Question Paper

6. सम्पत्ति की लागत 60,000 है। 10 वर्षों के उपरांत सम्पत्ति का अवशिष्ट मूल्य 25% है। यदि ह्रास सीधी रेखा पद्धति से लगाया जा रहा है तो ह्रास दर होगी:

(A) 7.5%

(B) 9%

(C) 10%

(D) 15%

Ans: (A) 7.5%

7. समापन के व्ययों को वसूली खाते में लिखा जाता है:

(A) डेबिट (नाम) पक्ष में

(B) क्रेडिट (जमा) पक्ष में

(C) वसूली खाते में नहीं लिखा जाता है

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (A) डेबिट (नाम) पक्ष में

8. अंशों का आंतरिक मूल्य ज्ञात होता है:

(A) शुद्ध सम्पत्तियों के आधार पर

(B) लाभों के आधार पर

(C) बाज़ार मूल्य आधार पर

(D) सटोरियों द्वारा निर्धारित मूल्य पर

Ans: (A) शुद्ध सम्पत्तियों के आधार पर

9. निम्नलिखित में से कौन सा लेन-देन चालू अनुपात में परिवर्तन ला सकता है?

(A) माल की नकद खरीद

(B) व्यापारिक लेनदारों को भुगतान

(C) व्यापारिक लेनदार द्वारा लिखित विनिमय पत्र स्वीकार करना

(D) प्राप्य विपत्र का अनादरण

Ans: (B) व्यापारिक लेनदारों को भुगतान

10. निम्नांकित में से कौन-सी तरल सम्पत्ति नहीं है?

(A) स्टॉक

(B) विविध देनदार

(C) प्राप्य बिल

(D) रोकड़ हाथ में

Ans: (A) स्टॉक

11. नाम-पत्र किस लेन-देन के लिए तैयार किया जाता है?

(A) माल को क्रय करने के लिए

(B) माल को नकद विक्रय करने के लिए

(C) क्रय वापसी करने के लिए

(D) विक्रय वापसी करने के लिए

Ans: (C) क्रय वापसी करने के लिए

12. लागत नियंत्रण लेखाविधि में सामग्री की सामान्य क्षति को डेबिट किया जाता है:

(A) लागत लाभ-हानि खाता

(B) स्टोर खाता बही नियंत्रण खाता

(C) निर्मित माल खाता बही नियंत्रण खाता

(D) कारखाना उपरिव्यय नियंत्रण खाता

Ans: (D) कारखाना उपरिव्यय नियंत्रण खाता

13. कौन-से अधिनियम के अंतर्गत अंकेक्षण अनिवार्य है:

(A) साझेदारी अधिनियम, 1932

(B) भारतीय कम्पनीज अधिनियम, 2013

(C) दोनों (A) एवं (B)

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) भारतीय कम्पनीज अधिनियम, 2013

14. तरलता के मापने की दो मुख्य माप हैं:

(A) स्कन्ध तथा देनदार आवर्त अनुपात

(B) चालू अनुपात तथा परिचालन अनुपात

(C) चालू अनुपात तथा तरल अनुपात

(D) सकल लाभ तथा शुद्ध लाभ अनुपात

Ans: (C) चालू अनुपात तथा तरल अनुपात

15. निम्नलिखित में से कौन – सा कोषों का अनप्रयोग है?

(A) वेतन का भुगतान

(B) ह्रास का अपलेखन

(C) स्थायी सम्पत्ति का विक्रय

(D) लाभांश का भुगतान

Ans: (D) लाभांश का भुगतान

16. संचालन अनुपात है:

(A) लाभदायकता अनुपात

(B) क्रियाशीलता अनुपात

(C) शोधन क्षमता अनुपात

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (A) लाभदायकता अनुपात

17. यदि बिक्री ₹3,00,000 लागत पर सकल लाभ 1/3,क्रय ₹ 2,50,000 व अंतिम रहितया ₹50,000 है, तो प्रारम्भिकरहितयां होगा :

(A) ₹25,000

(B) ₹75,000

(C) ₹50,000

(D) शून्य

Ans: (A) ₹25,000

18. साझेदारी फर्म का अंकेक्षण होता है :

(A) अनिवार्य

(B) ऐच्छिक

(C) वैकल्पिक

(D) सामायिक

Ans: (C) वैकल्पिक

19. कौन-सा एकीकरण लेखांकन की व्याख्या करता है?

(A) लेखांकन मानक – 6

(B) लेखांकन मानक – 8

(C) लेखांकन मानक -10

(D) लेखांकन मानक 14

Ans: (D) लेखांकन मानक 14

20. कम्पनी (अंश पूँजी तथा ऋण पत्र) नियम, 2014 के अनुसार शोधन के पूर्व ऋण पत्रों की राशि का कितने प्रतिशत से ऋण – पत्र शोधन कोष का निर्माण करना होगा:

(A) 50%

(B) 25%

(C) 70%

(D) 100%

Ans: (A) 50%

21. अंशका मूल्यांकन आवश्यक है:

(A) कम्पनी के पुनर्निर्माण पर

(B) एकीकरण पर

(C) संविलयन पर

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

22. यदि चालू अनुपात 2.5 है तथा कार्यशील पूँजी60,000 है। तो चालू सम्पत्ति होगी:

(A) ₹3,00,000

(B) ₹5,00,000

(C) ₹4,00,000

(D) ₹1,00,000

Ans: (D) ₹1,00,000

23. अधिलाभ का अर्थ है:

(A) कुल लाभ / वर्षों की संख्या

(B) औसत लाभ – सामान्य लाभ

(C) भारित लाभ / भारों की संख्या

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) औसत लाभ – सामान्य लाभ

24. A और B 3: 2 के अनुपात में लाभ-हानि विभाजित करते हैं। वे 1/4 भाग के लिये C को प्रवेश देते हैं। नया लाभ विभाजन अनुपात होगा:

(A) 3:2:1

(B) 6:4:3

(C) 9:5:6

(D) 9:6:5

Ans: (D) 9:6:5

25. गार्नर बनाम मर्रे का विवाद हुआ था :

(A) भारत में

(B) इंग्लैण्ड में

(C) नेपाल में

 (D) चीन में

Ans: (B) इंग्लैण्ड में

26. ऋण-पत्रों के शोधन पर दिये जाने वाला प्रीमियम है:

(A) व्यक्तिगत खाता

(B) वास्तविक खाता

(C) नाममात्र खाता

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (A) व्यक्तिगत खाता

27. एक साझेदार के दिवालिया होने पर उसकी पूँजी खाते की कमी को गार्नर बनाम मर्रे के निर्णय के अनुसार शोधक्षम्य साझेदार वहन करते हैं:

(A) बराबर अनुपात में

(B) लाभ अनुपात में

(C) पूँजी अनुपात में

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (C) पूँजी अनुपात में

28. पूँजीगत व्यय से प्राप्त होता है:

(A) अल्पकालीन लाभ

(B) दीर्घकालीन लाभ

(C) अति अल्पकालीन लाभ

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) दीर्घकालीन लाभ

29. एककंपनीद्वारा निर्गमित 10000 अंशों हेतु 14000 प्राप्त हुए. मि० ‘X’ को आनुपातिक आधार पर अंश प्राप्त हुए। उन्होंने कितने अंशो हेतु आवेदन किया होगा?

(A) 302 अंश

(B) 213 अंश

(C) 300 अंश

(D) 420 अंश

Ans: (D) 420 अंश

30. इनवेस्टीगेशन प्रारम्भ होता है, जब

(A) पुस्तपालन समाप्त होता है

(B) लेखांकन समाप्त होता है

(C) अंकेक्षण समाप्त होता है

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (C) अंकेक्षण समाप्त होता है

31. हरण किये गये अंशों के पुनः निर्गमन के पश्चात् अंशहरण खाते के शेष को हस्तांतरित किया जाता है:

(A) लाभ-हानि खाते में

(B) पूँजी संचय खाते में

(C) सामान्य संचय खाते में

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) पूँजी संचय खाते में

32. अस्पतालों में लागत लेखांकन की कौन-सी विधिप्रयुक्त होती है?

(A) परिचालन लेखांकन

(B) इकाई लेखांकन

(C) उपकार्य लेखांकन

(D) समूह लेखांकन

Ans: (A) परिचालन लेखांकन

33. रोकड़ प्रवाह विवरण आधारित होता है:

(A) लेखांकन के उपार्जन के आधार पर

(B) लेखांकन के रोकडके आधार पर

(C) दोनों (A) एवं (B)

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) लेखांकन के रोकडके आधार पर

34. न्यूनतम मजदूरी का आश्वासन रहता है:

(A) रोवन प्रब्याजि योजना में

(B) इमरसन कार्यदक्षता प्रब्याजि योजना में

(C) गैण्ट कार्य प्रब्याजि योजना में

(D) हाल्से प्रब्याजि योजना में

Ans: (A) रोवन प्रब्याजि योजना में

35. यदि आरम्भिक पूँजी ₹60000, आहरण ₹5000 सत्रकी अतिरिक्त पूँजी 10000, अन्तिम पूँजी ₹90000 है, तो वर्ष के दौरान अर्जित लाभ होगा:

(A) ₹40,000

(B) ₹50,000

(C) ₹25,000

(D) ₹35,000

Ans: (C) ₹25,000

36. यदि अप्राप्य व संदिग्ध ऋणों के लिए प्रावधान में कमी कर दी जाए, तो निम्न परिणाम होगा:

(A) शुद्ध लाभ में वृद्धि

(B) शुद्ध लाभ में कमी

(C) सकल वृद्ध

(D) सकल लाभ में कमी

Ans: (A) शुद्ध लाभ में वृद्धि

37. जब माँग का पूर्वानुमान लगाना मुश्किल होता है तबइस बजट का निर्माण करते हैं:

(A) उत्पादन

(B) विक्रय

(C) वित्तीय

(D) लोचदार

Ans: (D) लोचदार

38. ‘दी इंस्ट्टीयूट ऑफ कॉस्ट एण्ड वर्क्स एकाउण्टेण्ट्स ऑफ इण्डिया’ का प्रधान कार्यालय स्थित है?

(A) कोलकाता में

(B) मुम्बई में

(C) दिल्ली में

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (A) कोलकाता में

39. निरन्तर स्कन्ध प्रणाली की सफलता निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करती है?

(A) सामग्रियों के लिए नियमित अंतरालों पर आर्डर भेजना

(B) सामग्रियों के निर्गमन पर नियन्त्रण रखना

(C) प्रत्येक लेन-देन के पश्चात् सामग्रियों की प्राप्ति तथा निर्गमन के रिकार्ड रखना

(D) भण्डारी द्वारा सामग्रियों की प्राप्ति को ‘बिन कार्डों पर रिकार्ड रखना

Ans: (C) प्रत्येक लेन-देन के पश्चात् सामग्रियों की प्राप्ति तथा निर्गमन के रिकार्ड रखना

40. आयकर अधिनियम, 1961 की किस धारा के अंतर्गत कृषि आय को आयकर से छूट प्राप्त है?

(A) 2(1A)

(B) 10 (1)

(C) 10 (2)

(D) 10 (4)

Ans: (B) 10 (1)

Also Read: UKPSC Uttarakhand Assistant Accountant Exam Solved Question Papers [English Medium]

😎 UKPSC Uttarakhand Assistant Accountant Solved Question Paper 2016

😎 UKPSC Uttarakhand Assistant Accountant Solved Question Paper 2017

😎 UKPSC Uttarakhand Assistant Accountant Solved Question Paper 2018

😎 UKPSC Uttarakhand Assistant Accountant Solved Question Paper 2019

😎 UKPSC Uttarakhand Assistant Accountant Solved Question Paper 2020

41. अन्तिम रहतिया का मूल्यांकन किया जाना चाहिए:

(A) लागत मूल्य पर

(B) बाजार मूल्य पर

(C) लागत मूल्य या बाजार मूल्य दोनों में से जो कम हो

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (C) लागत मूल्य या बाजार मूल्य दोनों में से जो कम हो

42. असामान्य कार्यहीन समय की लागत हस्तांतरित की जाती है:

(A) लागत लाभ-हानि खाते को

(B) सामान्य लाभ-हानि खाते को

(C) लाभ-हानि नियोजन खाते को

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (A) लागत लाभ-हानि खाते को

43. भंडारण लागत अंश है:

(A) उत्पादन उपरिव्यय का

(B) प्रशासन उपरिव्यय का

(C) विक्रय उपरिव्यय का

(D) वितरण उपरिव्यय का

Ans: (D) वितरण उपरिव्यय का

44. भारतीय अनुबंध अधिनियम लागू किया गया:

(A) 1 सितम्बर 1860 ई0 को 1872 ई० को

(B) 1 सितम्बर 1872 ई0 को

(C) 2 अक्टूबर 1947 ई0 को

(D) 15 अगस्त 1947 ई0 को

Ans: (B) 1 सितम्बर 1872 ई0 को

45. वार्षिक मूल्य का निर्धारण किस धारा के अधीन किया जाता है?

(A) धारा 21

(B) धारा 27

(C) धारा 25

(D) धारा 23

Ans: (D) धारा 23

46. बैलेंस शीट व्यक्त करती है:

(A) व्यवसाय रोकड़ की स्थिति

(B) व्यवसाय की वित्तीय स्थिति

(C) व्यवसाय की आय की स्थिति

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) व्यवसाय की वित्तीय स्थिति

47. निम्नलिखित परिवर्तनों में कौन संचालन रोकड़ को कम करेगा?

(A) स्टॉक के मूल्य में वृद्धि

(B) अस्थायी निवेशों की राशि में कमी

(C) लेनदारों की राशि में वृद्धि

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (A) स्टॉक के मूल्य में वृद्धि

48. उत्तरदायित्व लेखांकन हिस्सा है:

(A) वित्तीय लेखांकन का

(B) लागत लेखांकन का

(C) प्रबन्ध लेखांकन का

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (C) प्रबन्ध लेखांकन का

49. किसी प्रक्रिया में 2,000 इकाइयाँ लगाई गई एवंसामान्य हानि 10% है। यदि प्रक्रिया में निर्मित उत्पादन 1,900 इकाइयाँ हैं तो होगी:

(A) 100 इकाइयों की असामान्य हानि

(B) 100 इकाइयों की सामान्य बचत

(C) 100 इकाइयों की सामान्य हानि

(D) 100 इकाइयों की असामान्य बचत

Ans: (D) 100 इकाइयों की असामान्य बचत

50. निम्नलिखित में से कौन सी लेखांकन अवधारणा नहीं है?

(A) अनुरूपता अवधारणा

(B) द्विपक्षीय अवधारणा

(C) सत्य एवं उचित अवधारणा

(D) चालू व्यवसाय की अवधारणा

Ans: (C) सत्य एवं उचित अवधारणा

51. निम्न में से कौन – सा स्वामित्व कोष के अंतर्गत नहीं आता?

(A) समता अंश

(B) पूर्वाधिकार अंश

(C) लाभों का पुनर्वियोजन

(D) जन निक्षेप द्वारा वित्तियन

Ans: (D) जन निक्षेप द्वारा वित्तियन

52. उत्तरदायित्व लेखांकन में निम्न में से कौन – सा केन्द्र स्थापित नहीं होता?

(A) विनियोग केन्द्र

(B) लाभ केन्द्र

(C) व्ययकेन्द्र

(D) बिक्रीकेंद्र

Ans: (D) बिक्रीकेंद्र

53. बैंकिंगकंपनीअधिनियम भारत में लागूकिया गया?

(A) सन् 1947 ई0 में

(B) सन् 1949 ई0 में

(C) सन् 1950 ई0 में

(D) सन् 1956 ई0 में

Ans: (B) सन् 1949 ई0 में

54. यदि स्कन्ध आवृत अनुपात को 365 से भाग कर दें तो यह मापता है:

(A) औसत संग्रह अवधि

(B) औसत स्कन्ध

(C) स्कन्ध की औसत आयु

(D) बिक्री कुशलता

Ans: (C) स्कन्ध की औसत आयु

55. निम्नलिखित में से कौन – सा बजटरी नियंत्रण का लाभ नहीं है?

(A) समन्वय में सहायक

(B) बाजार विभक्तीकरण में सहायक

(C) नियोजन में सुधार

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) बाजार विभक्तीकरण में सहायक

56. समता अंशधारी होते हैं:

(A) कम्पनी के ग्राहक

(B) स्वामी

(C) लेनदार

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) स्वामी

57. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन0एस0ई0) का निपटान चक्र है:

(A) टी+5

(B) टी+3

(C) टी+2

(D) टी+1

Ans: (C) टी+2

58. कार्यालय उपरकण का उधार क्रय क्रेडिट (जमा) किया जाता है:

(A) देय खातों में

(B) रोकड में

(C) कार्यालय व्यय

(D) उपकरण व्यय में

Ans: (A) देय खातों में

59. लाभांश विधि के द्वारा समता अंश की गणना करने केलिए यह जानना आवश्यक है:

(A) शुद्ध सम्पत्तियाँ

(B) अंशों का अंकित मूल्य

(C) कम्पनी की कुल पूँजी

(D) लाभांश की सामान्य दर

Ans: (D) लाभांश की सामान्य दर

60. A और B साझेदार हैं जो लाभों का विभाजन 2:1 करते हैं। C को लाभ में ¼ हिस्से के लिए एक नये साझेदार के रूप में प्रवेश दिया जाता है। त्याग अनुपात क्या होगा?

(A) 1:1

(B) 1:2

(C) 2:1

(D) 3:2

Ans: (C) 2:1

61. रोकड़ बही के क्रेडिट (जमा) पक्ष में रिकार्ड किया गया लेन-देन खाता बही में स्थानान्तरित किया जाता है:

(A) खाते के डेबिट (नाम) पक्ष में

(B) खाते के क्रेडिट (जमा) पक्ष में

(C) कहीं नहीं लिखा जाता है

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (A) खाते के डेबिट (नाम) पक्ष में

62. नाममात्र खाते का जमा शेष इंगित करता है:

(A) व्यापार के व्यय

(B) व्यापार की हानियाँ

(C) व्यापार में आय और प्राप्तियाँ

(D) व्यापार की सम्पत्तियाँ

Ans: (C) व्यापार में आय और प्राप्तियाँ

63. ₹3000 से माल बेचने की खतौनी 2000 से कर दी गई, सुधार की प्रविष्टि होगी:

(A) रोकड़ खाता Dr. ₹ 1000 विक्रय खाते का1000

(B) उचन्त खाता Dr. ₹ 1000 विक्रय खाते का₹1000

(C) रोकड़ खाता Dr. ₹ 1000 उचन्त खाते का1000

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) उचन्त खाता Dr. ₹ 1000 विक्रय खाते का₹1000

64. पिछले तीन वर्षों के लाभ ₹6000, ₹13000 तथा₹8000 थे। ख्याति का मूल्य औसत लाभ के 2 वर्षों के क्रय पर होगा:

(A) ₹27000

(B) ₹9000

(C) ₹18000

(D) ₹81000

Ans: (C) ₹18000

65. कम्पनी की लाभांश नीति अप्रासंगिक है और यह अंशधारियों की सम्पदा को प्रभावित नहीं करती है। इस मान्यता पर किसका सिद्धान्त आधारित है?

(A) वाल्टर

(B) मोदीग्लियानी और मिलर

(C) सोलोमन इजरा

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) मोदीग्लियानी और मिलर

66. एक विशिष्ट तिथि को एक व्यापारिक संस्था की सम्पत्तियों, दायित्वों एवं स्वामी की समता की सूची कही जाती हैं:

(A) बैलेंस शीट

(B) आय विवरण

(C) रोकड़ प्रवाह

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (A) बैलेंस शीट

67. कार्यशीलपूँजीहैं:

(A) स्वामी की अपनी पूँजी ली गई पूँजी

(B)उधरलीगयीपूँजी

(C) बिक्रीकी रकम

(D) चालू सम्पत्तियाँ – चालू दायित्व

Ans: (D) चालू सम्पत्तियाँ – चालू दायित्व

68. सरल रेखा प्रणाली के अनुसार ह्रास की गणना की जाती है:

(A) आरंभिक शेष

(B) अंतिम शेष

(C) मौलिक लागत

(D) बाज़ार मूल्य

Ans: (C) मौलिक लागत

69. आयकर धारा-54 के अंतर्गत कर छूट प्राप्त करने के लिए करदाता को निवासीय सम्पत्ति क्रय करनी चाहिये:

(A) सम्पत्ति हस्तान्तरण तिथि से 2 वर्ष बाद

(B) सम्पत्ति हस्तान्तरण तिथि से 3 वर्ष बाद

(C) सम्पत्ति हस्तान्तरण तिथि से 1 वर्ष पूर्व या 2 वर्षबाद

(D) सम्पत्ति हस्तान्तरण तिथि से 1 वर्ष पूर्व या 3 वर्षबाद

Ans: (C) सम्पत्ति हस्तान्तरण तिथि से 1 वर्ष पूर्व या 2 वर्षबाद

70. बाद क्षैतिज विश्लेषण जाना जाताहै:

(A) गतिशील विश्लेषण

(B) संरचनात्मक विश्लेषण

(C) स्थैतिक विश्लेषण

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (A) गतिशील विश्लेषण

71. ह्रास लगाया जाता है:

(A) चल सम्पत्ति पर

(B) कार्यहीन सम्पत्ति पर

(C) कार्यशील सम्पत्ति पर

(D) स्थायी सम्पत्ति पर

Ans: (D) स्थायी सम्पत्ति पर

72. ‘पूँजी ढाँचा’ शब्द का आशय है:

(A) अंश पूँजी + संचय + दीर्घकालीन ऋण

(B) अंश पूँजी + दीर्घकालीन एवं अल्पकालीन ऋण

(C) अंश पूँजी + दीर्घकालीन ऋण

(D) समता तथा अधिमान अंश पूँजी

Ans: (A) अंश पूँजी + संचय + दीर्घकालीन ऋण

73. ए०डी०आर० निर्गमित किये जाते हैं:

(A) चीन में

(B) कनाडा में

(C) भारत में

(D) यू०एस०ए० में

Ans: (D) यू०एस०ए० में

74. पुस्तपालन की दोहरी लेखा प्रणाली का आविष्कारकिसने किया?

(A) पिकिल्स

(B) लूकास पेसियोली

(C) बाटलीबॉ

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) लूकास पेसियोली

75. जब्तकियेगएअंशोकेपुन: निर्गमनकेपश्चात्अंशहरणखातेको हस्तानान्तरित कर दिया जाता

(A) लाभ-हानि खाते में

(B) पूँजी संचय खाते में

(C) सामान्य संचय खाते में

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) पूँजी संचय खाते में

76. अब्राहम मास्लो की आवश्यकता सीढी में सबसे उच्च आवश्यकता स्तर है:

(A) सुरक्षा आवश्यकता

(B) अपनेपन की आवश्यकता

(C) आत्म – बोध की आवश्यकता

(D) प्रतिष्ठा आवश्यकता

Ans: (C) आत्म – बोध की आवश्यकता

77. तीन खाने वाली रोकड़ बही में छूट का लेखा किया जाता है:

(A) व्यापारिक छूट

(B) नकद छूट

(C) मौसमी छूट

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) नकद छूट

78. किराया क्रय अधिनियम है:

(A) 1932

(B) 1956

(C) 1972

(D) 1872

Ans: (C) 1972

79. औसत लाभ ₹ 20,000, सामान्य लाभ ₹5,000, ख्याति का मूल्यांकन अधिलाभ के 3 वर्ष के क्रय के आधार परहोगा:

(A) ₹45,000

(B) ₹40,000

(C) ₹60,000

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (A) ₹45,000

80. वाणिज्यिक प्रपत्रों की भुगतान अवधि साधारणतः होतीहै:

(A) 20 से 40 दिन

(B) 60 से 90 दिन

(C) 120 से 365 दिन

(D) 90 से 364 दिन

Ans: (D) 90 से 364 दिन

81. निवास स्थान के आधार पर करदाताओं को कितनी श्रेणियों में बाँटा गया है?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

Ans: (B) तीन

82. प्रति अंश लाभांश ₹ 15, प्रति अंश अर्जन ₹ 50 है, अतः लाभांश भुगतान अनुपात होगा:

(A) 750%

(B) 333%

(C) 30%

(D) 65%

Ans: (C) 30%

83. राजकोषबिल मूलतः होते हैं:

(A) अल्पकालिक फण्ड उधार के प्रपत्र

(B) दीर्घकालीन फण्ड उधार के प्रपत्र

(C) पूँजी बाजार का एक प्रपत्र

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (A) अल्पकालिक फण्ड उधार के प्रपत्र

84. बैंक समाधान विवरण बनाया जाता है:

(A) बैंक के ग्राहक द्वारा

(B) बैंक द्वारा

(C) कर अधिकारियों द्वारा

(D) अंकेक्षक द्वारा

Ans: (A) बैंक के ग्राहक द्वारा

85. अधिक कार्यशील पूँजी प्रमाण है:

(A) उन्नत साख का

(B) उत्पाद की माँग का

(C) निष्क्रिय कोषों का

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (C) निष्क्रिय कोषों का

86. प्रति इकाई परिवर्तनशील लागत: ₹15, स्थायी व्यय:₹ 1,08,000, अतः 12,000 इकाईयों के समविच्छेदबिन्दु पर विक्रय मूल्य होगा:

(A) ₹20

(B) ₹22

(C) ₹26

(D) ₹24

Ans: (D) ₹24

87. सुरक्षा सीमा अन्तर है:

(A) नियोजित विक्रय व नियोजित लाभ के मध्य

(B) नियोजित विक्रय व वास्तविक लाभ के मध्य

(C) वास्तविक विक्रय व सम विच्छेद विक्रय के मध्य

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (C) वास्तविक विक्रय व सम विच्छेद विक्रय के मध्य

88. उधार क्रय की गयी स्थायी सम्पत्ति को लिखा जाता है:

(A) क्रय बही में

(B) रोकड़ बही में

(C) मुख्य जर्नल में

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (C) मुख्य जर्नल में

89. अंशदान तथा ब्याज और कर से पूर्व अर्जनों के मध्य सम्बन्ध किस उत्तोलन से स्पष्ट होता है?

(A) वित्तीय उत्तोलन

(B) परिचालन उत्तोलन

(C) मिश्रित उत्तोलन

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) परिचालन उत्तोलन

90. यदि लागत पर लाभ 25% है, तो विक्रय मूल्य पर लाभ होगा:

(A) 20%

(B) 30%

(C) 33.33%

(D) 40%

Ans: (A) 20%

91. दान के लिये दिया गया माल किस खाते के अंतर्गत आएगा?

(A) विक्रय खाता

(B) कोई खाता नहीं

(C) रोकड़ खाता

(D) क्रय खाता

Ans: (D) क्रय खाता

92. ₹7,00,000 की सम्पत्ति क्रय करने के बदले ₹ 7,50,000 के ऋणपत्र निर्गमित किये गये, इस स्थिति में ₹50,000 को माना जायेगा:

(A) ख्याति

(B) पूँजी संचय

(C) लाभ

(D) हानि

Ans: (A) ख्याति

93. द्वि- स्तम्भीय रोकड़ पुस्तक में अभिलेखित होता है:

(A) सभी लेन-देन

(B) नकद व बैंक सम्बन्धी लेन-देन

(C) केवल नकद लेन-देन

(D) केवल उधार लेन-देन

Ans: (B) नकद व बैंक सम्बन्धी लेन-देन

94. यदि वित्तीय उत्तोलन 2.14 है, तो EBIT में 6% वृद्धि होने पर कर योग्य आय में कितनी प्रतिशत वृद्धि होगी:

(A) 0.36%

(B) 12.84%

(C) 21.4%

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (B) 12.84%

95. विक्रय किए गए माल की लागत ₹1,20,000 है तथा सकल हानि विक्रय का 1/4 है, विक्रय की राशि है

(A) ₹90,000

(B) ₹1,44,000

(C) ₹1,50,000

(D) ₹ 96,000

Ans: (D) ₹ 96,000

96. तरल सम्पत्तियों में कौन शामिल नहीं है:

(A) रहतिया

(B) देनदार

(C) बैंक में रोकड़

(D) हाथ में रोकड़

Ans: (A) रहतिया

97. स्थायी लागत प्रति इकाई में वृद्धि होती है, जब:

(A) प्रति इकाई परिवर्तनशील लागत में वृद्धि हो

(B) प्रति इकाई परिवर्तनशील लागत में कमी हो

(C) उत्पादन की मात्रा में वृद्धि हो

(D) उत्पादन की मात्रा घटने पर

Ans: (D) उत्पादन की मात्रा घटने पर

98. वित्तीयलिवरेज का मापन होता है:

(A) ई०बी०आई०टी०/ ई० ए०टी०

(B) ई०बी०आई०टी०/ ई०बी०टी०

(C) ई०ए०आई०टी० /ई०बी०टी०

(D) सी० / ई०बी०आई०टी०

Ans: (B) ई०बी०आई०टी०/ ई०बी०टी०

99. नये साझेदार द्वारा लाया गया ख्याति का भाग कहलाता

(A) प्रीमियम

(B) पूँजी

(C) पुनर्मूल्यांकन

(D) व्यक्तिगत पूँजी

Ans: (A) प्रीमियम

100. किस अवधारणानुसार व्यवसाय का स्वामी उसके द्वारा लगाई गयी पूँजी के लिए लेनदार समझा जाता है?

(A) द्वि-पहलू अवधारणा

(B) मुद्रा मापन अवधारणा

(C) व्यवसाय अस्तित्व अवधारणा

(D) लागत अवधारणा

Ans: (C) व्यवसाय अस्तित्व अवधारणा

For More Details, Visit Official website of UKPSC Sahayak Lekhakar (Assistant Accountant) Official Website

******


Leave a Comment

error: Content is protected !!